1850 में पब्लिश हुई नॉवेल 'डेविड कॉपरफील्ड' में होंगे भारतीय मूल के देव पटेल

भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल चार्ल्स डिकेंस की कहानी 'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड' में डेविड कॉपरफील्ड की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

1850 में पब्लिश हुई नॉवेल 'डेविड कॉपरफील्ड' में होंगे भारतीय मूल के देव पटेल

भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल

खास बातें

  • चार्ल्स डिकेंस की कहानी में होंगे देव पटेल
  • भारतीय मूल के देव निभाएंगे डेविड कॉपरफील्ड का किरदार
  • 1850 में प्रकाशित हुई थी नॉवेल
नई दिल्ली:

भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल चार्ल्स डिकेंस की कहानी 'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड' में डेविड कॉपरफील्ड की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म 'वीप' निर्माता अरमांडो इयानुची द्वारा लिखी और निर्देशित की जाएगी. 'डेविड कॉपरफील्ड' एक उपन्यास के रूप में सबसे पहले 1850 में प्रकाशित हुआ था.

ऑस्‍कर 2017: देव पटेल रेड कारपेट पर पहुंचे अपनी मां के साथ, देखें फोटो

यह डेविड कॉपरफील्ड या ब्लंडरस्टोन की बस्ती में रहने वाले डेविड कॉपरफील्ड के व्यक्तिगत इतिहास, रोमांच और अनुभव को समेटे हुए चार्ल्स डिकेंस द्वारा लिखित एक उपन्यास है. फिल्मनेशन के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण केविन लोडर और अरमांडो इयानुची करेंगे.

VIDEO: ऑस्कर में 'द आर्टिस्ट' और 'ह्यूगो' का जलवा

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com