विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2019

Avengers Endgame Trailer: 'एवेंजर्स' की आखिरी जंग में दिखेंगे ये 'सुपरहीरोज', यूट्यूब पर वायरल हुआ Video

हॉलीवुड की मोस्ट फेवर्स और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Avengers Endgame Trailer: 'एवेंजर्स' की आखिरी जंग में दिखेंगे ये 'सुपरहीरोज', यूट्यूब पर वायरल हुआ Video
Avengers Endgame Trailer: 'एवेंजर्स' के सुपरहीरोज
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की मोस्ट फेवर्स और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि पिछली फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' (Avengers: Infinity War) में थानोस द्वारा मारे गए सुपरहीरो के बाद बचे हुए हीरोज क्या फैसला लेते हैं. दुनिया की आधी आबादी को खत्म वाला थानोस को अब बचे हुए सुपरहीरो कैसे सामना करते हैं, इसकी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिली है. इंडिया में यूट्यूब की ट्रेंडिंग में 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) फिल्म का ट्रेलर नंबर 1 पोजिशन पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अभी तक करीब 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'एवेंजर्स एंडगेम' का हिंदी और अंग्रेजी वर्जन का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) के फैन्स अब बेहद उत्सुकुता के साथ 26 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन फिल्म रिलीज होने जा रही है.

आलिया भट्ट ने एक साथ काटे तीन केक, बर्थडे सेलिब्रेशन का Video हो रहा वायरल

इंग्लिश में देखें ट्रेलर-

 

'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आया. बता दें, हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वार (Avengers Infinity War)' ने पिछले साल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई झंडे गाड़े. मार्वल स्टूडियो की सबसे चर्चित फिल्म मानी जाने वाली 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वार' में कई सुपरहीरो थानोस (Thanos) द्वारा मारे गए और ऐसा कहा गया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) की सुपरवुमन ही थानोस का अंत करेगी.

आयुष्मान खुराना ने किया ऐलान, बोले- हम आपके लिए खून बहाने को तैयार हैं...

फिलहाल ट्रेलर में देखा गया है कि कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) एवेंजर्स का साथ देने आ पहुंचती है. अमेरिकी एक्ट्रेस ब्री लार्सन (Brie Larson) फिल्म में सुपरवुमन कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं.

देखें हिंदी में ट्रेलर-

 

साल 1968 में पहली बार सामने आए मार्वल कॉमिक के किरदार पर आधारित 'कैप्टन मार्वल' लगातार 'आयरन मैन', 'द इनक्रेडिबल हल्क', 'आयरन मैन 2', 'थॉर', 'कैप्टन अमेरिका : द फर्स्ट एवेंजर' और अन्य फिल्मों में किसी न किसी रूप में नजर आ चुका है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com