Army Of The Dead: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भारतीय फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से खूब पहचान बनाई है. लेकिन अब वह हॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. हुमा कुरैशी नेटफ्लिक्स फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' (Army Of The Dead) के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. खास बात तो यह है कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने यू-ट्यूब पर भी धमाल मचाकर रख दिया है. बीते दिन रिलीज हुए 'आर्मी ऑफ द डेड' के ट्रेलर को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
'आर्मी ऑफ द डेड' (Army Of The Dead) जैक स्नायडर (Zack Snyder) की जोम्बी हीस्ट फिल्म है, जिसके ट्रेलर को नेटफ्लिक्स ने बीते दिन यू-ट्यूब पर शेयर किया था. इस ट्रेलर में सभी किरदारों की एक्टिंग देखने लायक है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है, साथ ही यह निश्चित रूप से वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आर्मी ऑफ द डेड फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी गीता का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में उनके किरदार से जुड़ी एक झलक भी दिखाई गई है. हालांकि, इससे ज्यादा उनके कैरेक्टर के बारे में कुछ नहीं पता चला है.
'आर्मी ऑफ द डेड' (Army Of The Dead) फिल्म की स्टोरी जैक स्नायडर (Zack Snyder) द्वारा दी गई है, साथ ही फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. यह फिल्म इसी साल 21 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ट्रेलर पर आए फैंस के कमेंट्स को देखकर कहा जा सकता है कि वह फिल्म के लिए काफी बेताब हैं. वहीं, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बेलबॉटम में भी नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं