Vitamin B12 Deficiency: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए कई तरह के विटामिन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है और उन्हीं में से एक है विटामिन बी12. आपको बता दें कि विटामिन बी12 को कोबालामिन भी कहा जाता है. यह इकलौता ऐसा विटामिन है जिसमें कोबाल्ट धातु पाया जाता हैं. यह शरीर के स्वास्थ्य और संतुलित कार्य प्रणाली के लिए बेहद आवश्यक विटामिन है. यह पानी में घुलनशील विटामिन है. शरीर इसे खुद नहीं बनाता, इसलिए इसे खाने-पीने से लेना होता है. विटामिन बी12 की कमी से शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी विटामिन बी12 की कमी से जूझ रहे हैं तो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि इसे किस समय लेना फायदेमंद है.
किस समय लेना चाहिए विटामिन बी12 डोज- (What Is The Right Time To Take Vitamin B12)
विटामिन बी12 की डोज लेने का सही समय सुबह का माना जाता है. लेकिन आप अपने डॉक्टर के परामर्श से ही लें.
विटामिन बी12 कमी के लक्षण- (vitamin b12 deficiency)
- एनीमिया
- थकान
- कमजोरी
- मतली
- उल्टी या दस्त
विटामिन बी12 के फायदे- vitamin b12 Benefits:
1. एनर्जी-
सुबह के समय विटामिन बी12 की डोज लेने से आपको दिन भर एनर्जी मिलती है. जिससे पूरे दिन एनर्जेंटिक रहते हैं.
2. पाचन-
खाली पेट विटामिन बी12 की डोज लेने से विटामिन का अवशोषण बेहतर हो सकता है.
ये भी पढ़ें- पानी में इस तरह से फिटकरी और शहद को मिलाकर खाने से दूर होंगी ये परेशानियां, जानिए कैसे करना है सेवन
3. मेंटल हेल्थ-
विटामिन बी12 की डोज सुबह लेने से मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.
4. मूड सुधारना-
विटामिन बी12 का पर्याप्त लेवल मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे दिन की शुरुआत सकारात्मक रहती है.
5. ब्लड-
विटामिन बी12 की डोज सुबह लेने से यह लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद कर सकता है.
फेफड़ों के आम संक्रमण से कैसे बचें? डॉक्टर से जानें लंग इफेक्शन को ठीक करने के लिए क्या करें...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)