धूप में टैन हो गई स्किन को मिनटों में साफ कर देगा ये होममेड फेस वॉश, जानें इस बनाने और अप्लाई करने का तरीका

Home Remedy for Tanning: हालांकि ये पूरी तरह से टैन को नहीं हटाते हैं लेकिन कई हद तक स्किन को साफ कर सकते हैं. तो आइए बताते हैं आपको एक ऐसा ही फेस पैक जो आपके चेहरे से जिद्दी टैन को हटाने में मदद कर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Skin Care: फेस से टैनिंग हटाने के लिए फेस वॉश.

Tanning Removal Face Wash: गर्मियों के मौसम में तेज धूप की वजह से लोगों को अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है. जो दिखने में बेहद अजीब लगती है. इससे आपकी स्किन दो तरह के रंगों में बंट जाती है. हालांकि मार्केट में टैन को रिमूव करने के लिए कई तरह की क्रीम्स और फेस पैक्स मिलते हैं लेकिन इनसे हमेशा फायदा ही हो ऐसा जरूरी नहीं. ऐसे में कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलु नुस्खों को आजमाते हैं जो बेहद कारगर भी माने जाते हैं. हालांकि ये पूरी तरह से टैन को नहीं हटाते हैं लेकिन कई हद तक स्किन को साफ कर सकते हैं. तो आइए बताते हैं आपको एक ऐसा ही फेस पैक जो आपके चेहरे से जिद्दी टैन को हटाने में मदद कर सकता है. 

टैनिंग हटाने के लिए फेस वॉश ( Tan Removal Face Wash Home Remedy)

इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए-

  • चावल का आटा
  • चंदन पाउडर
  • नीम पाउडर
  • हल्दी 
  • मुल्तानी मिट्टी 
  • कॉफी
  • गुलाब जल

ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में मिलाकर 1 घंटे के लिए बालों पर लगा लें ये चीज, जड़ से होंगे काले, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी डाई

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच चंदन पाउडर, नीम पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच कॉफी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस पाउडर को एक एयर टाइट डिब्बी में डालकर रख दें. 

Advertisement

इसको इस्तेमाल करने के लिए अपने फेस के हिसाब से इस पाउडर को लें और उसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें. फिर 1 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और चेहरे को पानी से साफ कर लें. ये ना सिर्फ टैनिंग को रिमूव करने में मदद करेगा बल्कि आपको स्किन को टाइट करने और ओपन पोर्स को कम करने में भी मदद कर सकता है.  
 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला