Skin Care: स्किन के लिए इन पांच तरीकों से लाभदायक है मूंगफली का सेवन, जानेंगे तो रोज खाएंगे

एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर मूंगफली त्वचा की कई  परेशानियां दूर करने के साथ साथ  उसे जवां बनाए रखने में मदद करती है. चलिए  जानते हैं कि सेहत के अलावा आपकी स्किन के लिए मूंगफली किस तरह फायदा करती है, ताकि आप इसका सेवन करके फायदा उठा सकें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्किन के लिए मूंगफली के फायदे

(Peanuts Benefits For Skin): पहले घरों में मूंगफली को किफायती मेवा भी कहा जाता था. खासकर ठंड के मौसम में मूंगफली स्वाद देने के साथ साथ सेहत के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट का काम करती है. मूंगफली सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी बेहतर काम करती है. एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर मूंगफली त्वचा की कई  परेशानियां दूर करने के साथ साथ उसे जवां बनाए रखने में मदद करती है. चलिए  जानते हैं कि सेहत के अलावा आपकी स्किन के लिए मूंगफली किस तरह फायदा करती है, ताकि आप इसका सेवन करके फायदा उठा सकें.

स्किन के लिए मूंगफली के फायदे (Benefits for Skin):

आपको बता दें कि मूंगफली पोषण तत्वों का भंडार है, इसमें पोटेशियम, जिंक, विटामिन सी और विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन और मैग्नीशियम पाया जाता है. ये एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर है और इसके सेवन से शरीर में रक्त का संचालन तेज होता है.

कम या ज्यादा सोना ही नहीं आपकी ये गलती भी बनती है हार्ट की कमजोरी का कारण, जानिए कितने घंटे से ज्यादा न जागें

एंटी एजिंग है मूंगफली ( Anti-Aging):

Advertisement

मूंगफली में मौजूद ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के फ्री रेडिकल्स पर लगाम लगाते हैं, जिससे त्वचा पर एंटी एजिंग के निशान कम आते हैं. इसके अलावा झुर्रियां,फाइन लाइन्स से लड़ने के साथ साथ मूंगफली त्वचा में जरूरी कसावट और लोच लाने में भी कारगर साबित हो सकती है.

त्वचा को नमी देने में कारगर है मूंगफली (Skin Moisture):

Advertisement

मूंगफली में ढेर सारा फोलिक एसिड होता है जो त्वचा को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करता है. इसकी मदद से स्किन को प्राकृतिक नमी मिलती रहती है और साथ ही त्वचा हाइड्रेट रहती है.

Advertisement

Kriti Sanon's Beauty Tips: एक्ट्रेस कृति सेनन ने शेयर किया अपना ब्यूटी सीक्रेट, बताया ...
एक्ने की दुश्मन है मूंगफली (Acbe):

Advertisement

मूंगफली में पाए जाने वाले ढेर सारे विटामिन और मिनरल्स चेहरे के दुश्मन यानी एक्ने को दूर भगाने में कारगर साबित हो सकते है. एक्ने, मुंहासे और पिंपल जैसे सभी परेशान करने वाले दानों को दूर करने में मूंगफली का बड़ा योगदान हो सकता है.

त्वचा को जवां बनाए रखने में मूंगफली का है योगदान (Keeping Skin Young):

दरअसल मूंगफली में ढेर सारा जिंक होता है जिससे त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को मदद मिलती है. ये वही कोलेजन है जो त्वचा को जवां और उसकी कोमलता को बनाए रखने में मदद करता है. उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का उत्पादन कम होता है लेकिन मूंगफली का सेवन उसके उत्पादन को बनाने में मदद करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India vs Australia 1st Test: Team India का पलटवार, Jasprit Bumrah के 'चौके' से बैकफुट पर Australia