प्रदूषण के डर से नहीं कर पा रहे वॉक, तो ये 5 आदतें देंगी Walk से भी ज्यादा फायदा, 10 मिनट में पाएं जबरदस्त फिटनेस

10-minute Home Workout: क्या बिना वॉक किए भी फिट रहा जा सकता है? अगर आप रोजाना सिर्फ 10 मिनट इन 5 आदतों को अपनाएं, तो आपको वॉक से भी ज्यादा फायदा मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
10-minute Home Workout: फिट रहने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें.

Best 10-minute Fitness Habits: आजकल शहरों में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर गहरा असर डाला है. खासकर सुबह की वॉक, जो कभी ताजगी और फिटनेस का जरिया हुआ करती थी, अब धुएं और धूल के डर से छूटती जा रही है. कई लोग चाहते हैं कि वे सुबह उठकर टहलें, लेकिन बाहर की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि वॉक करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. तो सवाल उठता है क्या बिना वॉक किए भी फिट रहा जा सकता है? तो आपको बता दें कि अगर आप रोजाना सिर्फ 10 मिनट इन 5 आदतों को अपनाएं, तो आपको वॉक से भी ज्यादा फायदा मिल सकता है.

ये 5 आदतें बनाएंगी आपको सुपरफिट | These 5 Habits will Make you Superfit

1. गहरी सांस लेने की आदत (Deep Breathing)

दिन की शुरुआत गहरी सांसों से करें. यह फेफड़ों को साफ करता है, ऑक्सीजन लेवल बढ़ाता है और मानसिक शांति देने में भी मददगार है. इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, तनाव कम होता है और शरीर में एनर्जी आती है.

ये भी पढ़ें: किस बीमारी में ठंड ज्यादा लगती है? जानिए कैसे पता कर सकते हैं आप

कैसे करें:

  • सुबह खुली खिड़की के पास बैठें.
  • 5 मिनट तक गहरी सांस लें, नाक से लें, मुंह से छोड़ें.
  • ध्यान रखें कि सांस धीरे और गहराई से हो.

2. स्टैंडिंग स्ट्रेचिंग (Standing Stretching)

वॉक की तरह शरीर को एक्टिव करने के लिए स्ट्रेचिंग बेहद जरूरी है. इससे मसल्स में फ्लेक्सिबिलिटी आती है और शरीर हल्का महसूस होता है. साथ ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जकड़न दूर होती है और मूड अच्छा रहता है.

कैसे करें:

  • गर्दन, कंधे, पीठ और पैरों की स्ट्रेचिंग करें.
  • हर स्ट्रेच को 30 सेकंड तक रोकें.
  • कुल 5 मिनट दें.

3. गुनगुना पानी पीने की आदत

सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीना शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन तंत्र को एक्टिव करता है. कब्ज, गैस और पेट की गंदगी दूर होती है, शरीर हल्का महसूस करता है.

ये भी पढ़ें: सुबह ये 2 काम करना शुगर के मरीजों के लिए हैं संजीवनी, बीमारी पर रहेगा कंट्रोल

कैसे करें:

  • एक गिलास गुनगुना पानी में नींबू या थोड़ा सा शहद मिला सकते हैं.
  • खाली पेट पीना सबसे असरदार होता है.

4. मेंटल फिटनेस के लिए 2 मिनट ध्यान (Meditation)

फिजिकल फिटनेस के साथ मेंटल फिटनेस भी जरूरी है. सिर्फ 2 मिनट का ध्यान आपके दिन को बेहतर बना सकता है. तनाव कम होता है, फोकस बढ़ता है और दिनभर मन शांत रहता है.

कैसे करें:

  • आंखें बंद करें, सांसों पर ध्यान दें.
  • कोई पॉजिटिव सोच मन में दोहराएं.
  • मोबाइल से दूर रहें

5. घर में ही हल्की चाल (Indoor Walking or Spot Jogging)

अगर बाहर वॉक नहीं कर सकते, तो घर में ही हल्की चाल या स्पॉट जॉगिंग करें. दिल की धड़कन तेज होती है, कैलोरी बर्न होती है और शरीर एक्टिव रहता है.

Advertisement

कैसे करें:

  • 2–3 मिनट कमरे में चलें या एक जगह खड़े होकर हल्का दौड़ें.
  • चाहें तो म्यूजिक के साथ करें.

प्रदूषण भले ही आपको बाहर वॉक करने से रोक रहा हो, लेकिन फिट रहने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं. ऊपर बताई गई 5 आदतें न सिर्फ आसान हैं, बल्कि सिर्फ 10 मिनट में आपकी सेहत को नया जीवन दे सकती हैं.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Samastipur के College के पास कई VVPAT पर्चियां मिलने से हंगामा | Breaking News