हे भगवान, अब खून में भी घुल गया प्लास्टिक! इन 80 फीसदी मरीजों के खून के थक्कों में मिला माइक्रोप्लास्टिक, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

अध्ययन में मानव स्वास्थ्य पर माइक्रोप्लास्टिक के प्रभाव की सटीक जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. इससे पता चला कि माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी से दिल का दौरा, स्ट्रोक या डीवीटी की गंभीरता बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Microplastics are in our bodies. How much do they harm us: कितना खतरनाक है खून में माइक्रोप्लास्टिक्स का होना?

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस). चीन में वैज्ञानिकों की एक टीम ने स्ट्रोक, दिल का दौरा और डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) के बाद 80 प्रतिशत रक्त के थक्कों में माइक्रोप्लास्टिक का पता लगाया है और आशंका व्यक्त की है कि इन घातक बीमारियों में उनका योगदान हो सकता है. अमेरिका में जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर तातियाना प्रोवेल ने एक्स पर लिखा, "दिल के दौरे, स्ट्रोक या डिप वीनस थ्रॉम्बोसिस के बाद रक्त वाहिकाओं से निकाले गए 80 प्रतिशत थक्कों में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया. यह वाकई बुरी खबर है. आधुनिक जीवन में प्लास्टिक हर जगह हैं.''

इंसान ने 1940 में बनाया था 'कभी नष्ट न होने वाला केमिकल', जिससे होता है कैंसर, आज हर इंसान के शरीर में है मौजूद, जानें आप क्या कर सकते हैं...

क्या होता है माइक्रोप्लास्टिक्स 

माइक्रोप्लास्टिक्स पांच मिमी से कम लंबाई के किसी भी तरह के प्लास्टिक को कहते हैं. ये दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण पर्यावरण और स्वास्थ्य चिंता हैं.

Advertisement

कितना खतरनाक है खून में माइक्रोप्लास्टिक्स का होना 

जर्नल ई बायो मेडिसिन में प्रकाशित नए अध्ययन से पता चला है कि रक्त के थक्के के नमूने मस्तिष्क में मस्तिष्क धमनियों, हृदय में कोरोनरी धमनियों और 30 रोगियों के निचले छोरों में गहरी नसों में पाए जाते है.

Advertisement

अध्ययन में मानव स्वास्थ्य पर माइक्रोप्लास्टिक के प्रभाव की सटीक जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. इससे पता चला कि माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी से दिल का दौरा, स्ट्रोक या डीवीटी की गंभीरता बढ़ सकती है.

Advertisement

चीन के शांताउ यूनिवर्सिटी मेडिकल के प्रथम एफिलिएटेड हॉस्पिटल के शोरूम ने कहा, "हमारे निष्कर्षों में विभिन्न सांद्रता, पॉलिमर प्रकार और भौतिक गुणों के रक्त के थक्के मौजूद हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा. "एक्सपोजर के संसाधनों की पहचान करना और अध्ययन में दिए गए रुझानों को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर भविष्य के शोध की आवश्यक आवश्यकता है."

Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | Brain Stroke Kya Hai | लकवा, पैरालिसिस: लक्षण, कारण, बचाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: बीच Press Conference में भारतीय सेना ने क्यों लिया Virat Kohli का नाम?
Topics mentioned in this article