लड़की ब्रेकअप क्यों करती है? क्यों हर झगड़े के बाद लड़कियों को याद आ जाता है ब्रेकअप, क्या है इसकी वजह

Why do girls ask for breakup? कई बार देखा गया है कि झगड़े के बाद लड़कियां ब्रेकअप की बात करने लगती हैं. जो लड़कों को अक्सर परेशान और इरिटेट कर देता है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि लड़कियां आखिर ब्रेकअप की बात करती क्यों हैं. तो चलिए आज इसी सवाल को डी कोड करते हैं कि क्यों बात बात पर आपकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप तक पहुंच जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Why do girls ask for breakup? प्यार, इश्क, मुहब्बत जाने क्या क्या नाम दिए गए हैं इंसान के एक करीबी रिश्ते को. अक्सर लोग प्यार (Love Relationship) में गिरते हैं. उस वक्त उन्हें सब बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है समस्याएं शुरू होने लगती हैं. कुछ रिश्ते बेहद अच्छे होते हैं. तो कुछ ऐसे जिनमें आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़े होते हैं. किसी जोड़े में अगर झगड़ों में मार्यदा (Fight Between Couple) में रहकर, उन्हें सुलझाकर, उनसे सबक लेकर आगे बढ़ने का हुनर है, तो झगड़े उस कपल के लिए किसी वरदान से कम नहीं. ऐसे कपल्स को आप एक मेच्योर कपल कह सकते हैं. और यह भी तय है कि इनका रिश्ता खूब चलने वाला है और दोनों मिलकर जीवन का लुत्फ लेंगे. लेकिन अगर झगड़े आपको मेंडल डिस्टर्ब कर रहे हैं, झगड़ों के दौरान आप दोनों अपने अपने मन की हर भड़ास को बिना सोचे निकालते हैं और फिर दूसरे से उम्मीद लगाते हैं कि वह आपको समझे और बात को बिना बढ़ाए और बिना सुलझाए बस रफा दफा कर दे, तो यकीन मानिय यह रिश्ता तनाव की वजह बन सकता है. 

यह भी पढ़ें : जमकर खाओ, वजन घटाओ! नहीं चढ़ेगी शरीर पर मोटापे की एक भी परत अगर हर मील के बाद खा लीं ये 5 चीजें, खाया पिया हो जाएगा हजम 

Ladkiyan breakup kyon karti hai: ये तो बात हुई झगड़ों के दौरान बर्ताव की. अब कई बार देखा गया है कि झगड़े के बाद लड़कियां ब्रेकअप की बात करने लगती हैं. जो लड़कों को अक्सर परेशान और इरिटेट कर देता है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि लड़कियां आखिर ब्रेकअप की बात करती क्यों हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा रिश्ता खत्म करने की संभावना ज्यादा होती है. इसकी वजह है संवेदनशीलता. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में रिश्ते की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील हैं. यही वजह होती है कि वे उन्हें गभीरता से लेती हैं.  तो चलिए आज इसी सवाल को डी कोड करते हैं कि क्यों बात बात पर आपकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप तक पहुंच जाती है. 

Advertisement

ऐसा बहुत बार हो चुका है

ब्रेकअप की बात आप दोनों के बीच कई बार हो चुकी है. कई बार आप दोनों ब्रेकअप कर चुके हैं और उसके बाद फिर साथ आ जाते हैं. तो वह ये बात जानती हैं कि ब्रेकअप बोल देने का मतलब आपके रिश्ते मे ब्रेकअप नहीं है. जब गुस्सा शांत होगा या आपकी बात होगी तो आप दोनों पहले जैसे हो जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : खून की कमी दूर करने और हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं Iron से भरपूर ये 10 फल, बिना मेकअप के शीशे सा चमकेगा चेहरा, लाल होंगे गाल

Advertisement

आप ज्यादा सीरियस हो जाते हैं

हो सकता है कि यह आपके रिश्ते का पैटर्न बन चुका हो कि जब वह किसी भी झगड़े में ब्रेकअप बोल देती हैं तो आप सारे तर्क भूलकर उनसे माफी मांग लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसा उन हालात में भी हो सकता है जब वे बार-बार ब्रेकअप की बात करें.

Advertisement

वो वाकई परेशान हो जाती हैं

माना कि पुरुष और महिला बराबर है. लेकिन एक से हैं ये बात गलत है. दोनों की ही इमोश्नल नीड्स अगल हैं. ऐसे में अगर आप उनकी इमोश्नल नीड्स को समझ नहीं पा रहे हैं और वह रिश्ते में घुटन महसूस कर रही हैं. हर बार बहस करने पर उनको लगता है कि इसका कोई फायदा नहीं. ऐसे में वह हर बार यही सोचती हैं कि इस रिश्ते से निकलना ही बेहतर है. 

आप गलती दोहराते हैं

महिलाएं उम्मीद जल्दी नहीं छोड़ती. लेकिन अगर वह बार बार आपसे ये कहती हैं कि आपको इस रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़ना चाहिए, तो हो सकता है कि उन्हें इस रिश्ते में किसी सुधार की गुंजाईश नहीं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि आप उनके बार बार समझाने के बाद भी वहीं चीजें दोहरा रहे हैं जो वे नहीं चाहतीं कि आप करें.

यह भी पढ़ें : 11 साल की बेटी में दिखें ये बदलाव, तो समझ जाएं पीरियड्स शुरू होने वाले हैं, जानें कैसे करें बेटी के साथ पीरियड के बारे में बात

इमोश्नली टॉर्चर फील करती हैं 

अगर आप उनकी भावनाओं की कद्र नहीं कर रहे हैं. और वे इस रिश्ते में बार बार इमोश्नली टॉर्चर फील कर रही हैं. तो यह भी वजह हो सकती है कि हर बार हर्ट होने के बाद वे आपसे अलग होने की इच्छा जता दें. अगर उनके बार बार ब्रेकअप के लिए बोलने की वजह ये है, तो आपका संभल जाना चाहिए. नहीं तो आप जल्दी ही उन्हें खो सकते हैं. 

बंधन महसूस होता है

अगर आप हर चीज में रोकटोक करते हैं. उन्हें उनकी मर्जी से जीने नहीं देते तो हो सकता है कि वे प्यार में आपके साथ तो हैं, लेकिन अपनी फ्रीडम को मिस करती हैं; ऐसे में हर बार फाइट होने पर वे इससे निकलना चाहती हैं.

वह बस थोड़ा समय चाहती है (Why do girls want a break?)

अगर कोई लड़की कहती है कि उसे ब्रेकअप चाहिए, तो क्या इसका मतलब हमेशा कुछ बुरा होता है? तो इसका जवाव है नहीं. कुछ मामलों में, वह बस आपसे कुछ समय दूर रहना चाहती है, क्योंकि उस झगड़े से या किसी दूसरी वजह से वह परेशान हुई है. और थोड़ा सुकून चाहती है. 

रिश्ता वाकई है कमजोर

अगर लड़की को लगता है कि आपके रिश्ते में इमोश्नल इंटिमेसी, सपोर्ट, सेफ्टी, फ्रीडम या फोकस की कमी है, तो वह इसे तोड़ने का फैसला कर सकती है. कभी-कभी हम यह भी पता नहीं लगा पाते कि समस्या कहां है. हम बस एक अलगाव महसूस करते हैं, तब भी जब एक बार हम इतने करीब महसूस करते हैं.

होर्मोन

महिलाओं को और उनके मूड स्विंग्स को उनके होर्मोन बहुत कंट्रोल करते हैं. ऐसे में अक्सर वे चिड़चिड़ी हो सकती हैं. तो जरूरी नहीं कि वह वाकई आपसे ब्रेकअप चाह रही हो.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा