वर्कआउट करने से वजन घटा या नहीं, बिना मशीन के ऐसे करें पता

How To Check Weight Without Machine: वर्कआउट के बाद वजन कितना घटा. ये जानने की उत्सुकता हो लेकिन घर पर वजन नापने वाली मशीन न हो तो कुछ बातें ऑब्जर्व करके आप खुद ही जान सकते हैं कि वजन घटा या नहीं घटा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

लंबे समय से डाइटिंग कर रहे हों या वर्कआउट कर रहे हों एक बात जानने की ख्वाहिश बार बार होती है. ये जानना कि इतनी मेहनत के बाद वजन कितना घटा. ये जानने की उत्सुकता हो लेकिन घर पर वजन नापने वाली मशीन न हो तो ऐसा महसूस होता है कि पूरी मेहनत पानी में मिल गई. ऐसे समय कुछ बातें ऑब्जर्व करके आप खुद ही जान सकते हैं कि वजन घटा या नहीं घटा. आज हम आपको कुछ ऐसे पाइंट्स बता रहे हैं जिन्हें अच्छी तरह से ऑब्जर्व कर आप बिना मशीन पर चढ़े ये जान सकते हैं कि आपने वेट लॉस किया या नहीं.

जब न हो क्रेविंग

अगर आपको बार बार कुछ खाने का मन नहीं हो रहा. या, फिर मीठा या टेस्टी सा कुछ खाने की इच्छा नहीं हो रही तो समझिए आपकी वेट लॉस जर्नी सही डायरेक्शन में है. जिसे भरपूर मात्रा में फाइबर, हेल्दी फैट और प्रोटीन मिल रहे हैं. इस तरह की डाइट ब्रेन को सेटिस्फेक्शन सिग्नल भेजती है. जिससे क्रेविंग नहीं होती.

मीठा या टेस्टी सा कुछ खाने की इच्छा नहीं हो रही तो समझिए आपकी वेट लॉस जर्नी सही डायरेक्शन में है. Photo Credit: Reckonsoft

Advertisement

एनर्जेटिक फील करना

जब आप खाना खा लें उसके बाद आपको अपना एनर्जी लेवल कम न लगे और आलस न महसूस हो. तो, ये इस बात का इशारा है कि आप अपना ब्लड शुगर लेवल मेंटेन करने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

इंचेज लॉस

अक्सर ऐसा होता है कि वजन नापने की मशीन पर आपका वजन घटता हुआ दिखाई नहीं देता. जबकि पुराने कपड़े सही फिटिंग के साथ आने लगते हैं. वजन घटाने की आपकी मेहनत की ये पहली कामयाबी है. जो आपके शरीर में पॉजिटिव चेंजेस दिखा रही है.

Advertisement

बेहतर होगा डाइजेशन

जब आप ये महसूस करें कि आपका डाइजेशन बेहतर हो रहा है तब समझिए आप सही ट्रैक पर चल रहे हैं.

Advertisement

स्किन और बाल होंगे हेल्दी

स्किन पर हाइपर पिगमेंटेशन, एक्ने या  बालों का गिरना इस बात का इशारा होता है कि आपके शरीर में न्यूट्रिशन असंतुलित हैं. अच्छी और हेल्दी डाइट लेकर और हाइड्रेट रहने से स्किन और बालों में फर्क साफ नजर देखा जा सकता है. 

Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India