खुश रहने के 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, कभी नहीं होंगे दुखी मन रहेगा हमेशा हैप्पी

Secrets of happiness : ये 5 बातें कोई मुश्किल काम नहीं हैं, बस इन्हें रोज की आदत बनाना है. खुश रहना कोई डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक सफर (Journey) है. इन आसान सीक्रेट्स को अपनाएं और देखिए, आपका जीवन कितना आसान और खुशनुमा हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुरानी बातों का बोझ और आने वाले कल की चिंता, ये दो चीजें हमें सबसे ज्यादा दुखी करती हैं.

Secrets of happiness : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना किसी चुनौती से कम नहीं है. छोटी-छोटी बातों पर हम दुखी हो जाते हैं और मन उदास रहने लगता है. हर इंसान सिर्फ खुशी ही चाहता है, लेकिन वह खुशी कहां मिलेगी, यह बहुत कम लोग जानते हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 आसान खुश रहने के 'सीक्रेट्स' बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर लिया, तो यकीन मानिए, आपका मन हमेशा हैप्पी रहेगा और दुख आपके पास भटक भी नहीं पाएगा.

खुश रहने के 5 सीक्रेट्स

1. शुक्रगुजार रहें 

खुश रहने का सबसे पहला और आसान सीक्रेट है- शुक्रगुजार होना. जो आपके पास है, उसे देखिए. दूसरों की बड़ी गाड़ी या बड़े घर को देखकर जलने के बजाय, अपने परिवार, अपने दोस्तों और अपनी अच्छी हेल्थ के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करें. जब आप छोटी-छोटी चीजों के लिए थैंकफुल होते हैं, तो यह आदत मन को तुरंत शांति देती है.

2. आज में जिएं 

पुरानी बातों का बोझ और आने वाले कल की चिंता, ये दो चीजें हमें सबसे ज्यादा दुखी करती हैं. बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता और कल को लेकर सिर्फ प्लान बना सकते हैं, चिंता नहीं. इसलिए, बीते हुए को भूल जाइए और कल की टेंशन लेना बंद करें. जब आप 'आज' (Present) में जीना शुरू करते हैं, तो तनाव कम होता है और खुशी खुद ब खुद मिल जाती है.

3. तुलना करना छोड़ें 

सोशल मीडिया पर लोगों की 'परफेक्ट' लाइफ देखकर अपनी जिंदगी को कम मत आंकिए. यह दुनिया एक रेस नहीं है, बल्कि हर किसी की अपनी जर्नी है. अपनी तुलना किसी और से न करें. आप जैसे हैं, बेहतरीन हैं. जब आप दूसरों से कॉम्पटीशन करना छोड़ देते हैं, तो आधा दुख अपने आप खत्म हो जाता है.

4. मदद का हाथ बढ़ाएं 

किसी जरूरतमंद की छोटी सी मदद करके देखिए, जो खुशी और संतोष (Satisfaction) मिलता है, वो पैसे से नहीं खरीदा जा सकता. दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाकर देखिए, आपके चेहरे पर अपने आप खुशी आ जाएगी. यह एक ऐसा सीक्रेट है, जो आपके मन को सच्चा सुकून देता है.

5. सेल्फ-केयर जरूरी है 

अपने शरीर और दिमाग का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. अच्छी नींद लें, थोड़ा टहलें या एक्सरसाइज करें और अपनी पसंद का कोई काम करें. जब आप खुद को तंदुरुस्त (Fit) रखते हैं, तो मन अपने आप खुश रहता है. याद रखें, एक स्वस्थ शरीर में ही एक खुश मन रह सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

सर्दियों में नहाने से पहले या बाद में लगाएं सरसों का तेल? जानिए सही तरीका

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल में सब शांति-शांति है! चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, मस्जिद के आसपास निगरानी