सुबह पेट साफ नहीं होता, तो इस एक चीज को दूध या पानी में मिलाकर कर लें सेवन, 2 मिनट में निकल जाएगी पेट की गंदगी

Constipation Home Remedies: बहुत से लोगों को अक्सर सुबह फ्रेश होने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जो पेट के कोने कोने की गंदगी को साफ कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Constipation Remedies: कब्ज से छुटकारा पाने में घी बेहद मददगार है.

Constipation Home Remedies: खराब खानपान और लाइफस्टाइल से अक्सर पेट की समस्याएं होने लगती हैं. कब्ज की दिक्कत उन्हीं में से एक है. बहुत से लोग कब्ज की वजह से सुबह फ्रेश होने में दिक्कत महसूस करते हैं. इससे पेट दर्द और पेट फूला हुआ महसूस होता है. पूरे दिन किसी चीज में मन लगाना मुश्किल होता है. डायजेशन प्रोब्लम्स में कब्ज सबसे असहज करने वाली होती है. कब्ज से छुटकारा पाने के लिए घी (Ghee For Constipation) को एक भरोसेमंद नुस्खा माना जाता है. घी कई उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. खासकर पाचन समस्याओं के लिए घी को किसी रामबाण से कम नहीं समझा जाता. घी सिर्फ खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री नहीं है, बल्कि भारत की विरासत का एक हिस्सा है. आयुर्वेद में भी घी को कब्ज के लिए रामबाण नुस्खा (Kabz Ka Ramban Nuskha)  माना गया है. घी में कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने में मदद करते हैं. यह पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यहां जानिए कि कब्ज से राहत पाने के लिए घी का इस्तेमाल कैसे करें.

कब्ज के लिए घी के सेवन के 3 तरीके | Ways To Consume Ghee For Constipation

फाइबर न खाने और दिन भर हाइड्रेटेड न रहने से कब्ज की समस्या हो जाती है. कब्ज दर्दनाक और असहज करने वाली हो सकती है. हालांकि हमारे पास कब्ज से छुटकारा पाने का एक कारगर घरेलू नुस्खा है.

1. पानी के साथ गाय का घी

पानी गर्म करें और उसमें एक बड़ा चम्मच घी घोलें. गर्म पानी घी में फैट को एक हद तक तोड़ने में मदद करता है और आंतों में घी के प्रभाव को बढ़ाने में सहायता करता है. रोजाना कम से कम 2 लीटर इस पानी का सेवन करें. आप पाएंगे कि आपको रोज अच्छे से फ्रेश हो पा रहे हैं.

Advertisement

अक्सर कब्ज की शिकायत हो, तो ये 5 चीजें खाना कर दें शुरू, सुबह शौच के रस्ते निकल जाएगी पेट के हर कोने से गंदगी

Advertisement

2. दूध के साथ गाय का घी

कहते हैं सोने से पहले गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है और स्लीप क्वालिटी में सुधार होता है. एक गिलास या कप गर्म दूध में एक से दो बड़े चम्मच घी धीरे-धीरे कब्ज से राहत दिला सकता है.

Advertisement

3. डाइट में गाय का घी शामिल करें

अपनी डाइट में घी को शामिल करने से भी कब्ज से राहत मिल सकती है. आप घी को सब्जी, रोटी या हलवा में मिलाकर सेवन कर सकते हैं. ये पेट को साफ करने में आपकी मदद करेगा. 

Advertisement

बेहतर परिणाम के लिए कब्ज के लिए घी का सेवन सुबह खाली पेट किया जाए तो बेहतर होगा. कब्ज की स्थिति में सुधार के लिए योग और व्यायाम के अन्य रूपों को भी आजमा सकते हैं. कोलन लुब्रिकेंट के रूप में काम करने के अलावा, घी एसिडिटी से भी राहत देता है.

अगर इस तरह खाना शुरू करेंगे पपीता तो कब्ज से मिलेगी निजात, सुबह फ्रेश होने में नहीं लगेगा समय

Constipation! कब्ज से तुरंत राहत! कभी नहीं होगी कब्ज अगर खाएंगे ये | कब्ज का रामबाण इलाज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: 2047 की भारत को लेकर हमारे संविधान में क्या विजन है?
Topics mentioned in this article