15 साल की उम्र तक अपनी लाड़ली को जरूर सिखा दें ये 5 चीजें, शेरनी की तरह रहेगी जिंदगीभर, किसी भी काम के लिए नहीं देखेगी दूसरों का मुंह

How To Raise A Girl: बच्‍चों को सही उम्र में अगर आप चीजें सिखा देते हैं तो यह ना केवल बच्‍चों के लिए अच्‍छा होता है, बल्कि पेरेंट्स के लिए भी काम आसान बन जाता है. यहां हम बता रहे हैं कि 15 साल होने से पहले आपको अपने बच्‍चों को क्‍या क्‍या जरूरी चीजें सिखा देनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिटियों की परवरिश कैसे करें, 15 साल की होने से पहले बेटी को सिखाएं ये 5 चीजें | How To Raise A Girl

Parenting Tips | How To Raise A Girl : पेरेंटिंग (Parenting) एक जिम्मेदारी वाला काम है. एक बच्‍चे (Kids) को किस तरह एक बेहतर और जिम्मेदार इंसान बनाया जाए, यह आपकी परवरिश (Parenting) पर निर्भर करता है. वैसे तो बच्‍चे जन्‍म के साथ धीरे धीरे चीजें सीखना शुरू कर देते हैं, लेकिन माता पिता की यह जिम्‍मेदारी है कि बच्‍चों को सही रास्ता दिखाया जाए और समय रहते सही उम्र में आत्मनिर्भर बना दिया जाए. जब बच्‍चे (Beti ko Sanskar kaise dein) अपना काम खुद करने लगते हैं या छोटी छोटी जिम्‍मेदारियों को निभाने लगते हैं, तो उनकी पर्सनैलिटी में भी निखार आता है और वे बुरे हालातों से लड़ना भी सीख जाते हैं. यही नहीं, बच्‍चों को सही उम्र में कुछ जरूरी बातों को सिखा देना माता पिता के लिए भी आसान होता है. तो आइए जानते हैं कि 15 साल से पहले बच्‍चों को क्‍या क्‍या चीजें सिखा देनी चाहिए.

बिटियों की परवरिश कैसे करें, 15 साल की होने से पहले बेटी को सिखाएं ये 5 चीजें | How To Raise A Girl | Things you should teach your children before they turn 15 

बेटी को सिखाएं अकेले ट्रैवल करना 

अपनी बेटी को खुद ट्रैवल करना जरूर सिखा देना चाहिए. ऐसा करने से इमरजेंसी में वे किसी मुश्किल हालात में नहीं फसेंगे और जिम्‍मेदारी के साथ अकेले ट्रैवल कर सकेंगे. कई बार देखा जाता है कि लड़कियां कहीं अकेले जाने से डरती हैं और इसी एक छोटे से डर की वजह से वो जिंदगी में बहुत से मकाम पा नहीं सकती. इसे भी पढ़ें : 3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal

बेटी की उम्मीदें पूरी करें, लेकिन उसे सिखाएं खुद का ख्याल रखना

अक्सर ऐसा होता है कि हम बेटियों की हर इच्छा को पूरा कर देते हैं. यह सोचकर कि उसे बाद में कैसा जीवन मिले पता नहीं आप उसका पूरा ख्याल रखते हैं और उसे किसी भी चीज की चिंता नहीं करने देते, तो यह उसके आगे के जीवन में मुसिबत को ला सकता है. बेटी को खुद का ख्याल रखना भी सिखा देना चाहिए. अगर तबीयत खराब होती है या बुखार आ जाता है तो क्‍या करना होगा आदि भी उन्हें सिखाना जरूरी है. उन्हें हेल्दी डाइट और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल फॉलो करने की आदत भी कम उम्र में ही दे देना चाहिए.

Advertisement

बेटी को बताएं पैसों का वैल्‍यू करना है जरूरी

अपनी बेटी को एक सफल इंसान बनने के लिए उसे कम उम्र से ही पैसे का वैल्‍यू करना भी सिखा देना जरूरी होता है. जब उन्‍हें सेविंग की आदत हो जाती है तो वे पैसे बर्बाद करना छोड़ देते हैं और सही काम में पैसे खर्च करते हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह खाली पेट पिएं तेजपत्ता और दालचीनी का पानी, कब्ज होगी दूर, यूरिक एसिड कंट्रोल, फायदे ऐसे ऐसे कि कर देंगे हैरान

Advertisement

बेटी और बेटा दोनों को बताएं सफाई रखना कितना जरूरी है

15 साल से पहले ही बच्‍चों को हाइजीन का महत्व बताना और अपने आसपास साफ सुथरा रखना जरूर सिखा दें. अगर वह कम उम्र से ही झाड़ू मारना, पोछा लगाना, डस्टिंग या टायलेट क्‍लीनिंग आदि सीख लेते हैं तो लाइफ टाइम उन्हें परेशानी नहीं होगी.

Advertisement

समय का महत्‍व

बच्‍चों को जितनी कम उम्र में समय का महत्व समझ आ जाए, उतना ही उनके लिए अच्‍छा होगा. आप उन्‍हें टाइम सेविंग का तरीका बताएं, रिटीन बनाना और उसे फॉलो करना सिखाएं. इसे भी पढ़ें : सुबह उठने के बाद सबसे पहले जिंजर शॉट लेने से होते हैं ये फायदे, डायबिटीज रोगियों को जरूर आजमाना चाहिए

Advertisement

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की