हर रोज चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल ब्लीच मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, यहां देखें Homemade Face Bleach बनाने का तरीका

Skin Care Tips: क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी नेचुरल ब्लीच बना सकते हैं. इससे आपकी स्किन खराब नहीं होगी और नेचुरल शाइन भी मिलेगी. तो आइए जानते हैं नेचुरल ब्लीच बनाने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Natural Face Bleach: घर पर बनाएं नेचुरल फेशियल ब्लीच.

Skin Care: अक्सर लोग अपने चेहरे की ज्यादा ग्लोइंग बढ़ाने के लिए फेस पर कई तरह के फेशियल और ब्लीच करवाते हैं. इससे आपकी स्किन की रंगत तो बढ़ती है लेकिन इन केमिकल प्रोडक्ट्स से स्किन को रैशेज और इचिंग जैसी समस्याएं हो जाती हैं. इसका कारण है इसमें मौजूद केमिकल्स. क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी नेचुरल ब्लीच बना सकते हैं. इससे आपकी स्किन खराब नहीं होगी और नेचुरल शाइन भी मिलेगी. तो आइए जानते हैं नेचुरल ब्लीच बनाने का तरीका.

इस होममेड ब्लीच को बनाने के लिए आपको सिर्फ हल्दी, टमाटर और चंदन पाउडर का इस्तेमाल करना होगा.  हल्दी में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा चंदन और टमाटर में पाए जाने वाले तत्व भी स्किन के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. इन तीनों का पेस्ट आपकी स्किन को और बेहतर करने में मदद कर सकता है. 

Skin Care Tips: हेल्दी और चमकदार स्किन के लिए जरूरी है डेली योग, खिल उठेगा आपका चेहरा, जानिए कैसे

कैसे बनाएं होममेड ब्लीच ( How to Make Home Made Bleach):

  1. होममेड ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से धुल कर ग्रेट कर लें और उसका रस निकाल लें.  
  2. अब इस रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें और अपने फेस पर एक पतली सी लेयर लगा लें. 
  3. इस पैक को लगभग 25 मिनट के लिए फेस पर लगा कर छोड़ दें.
  4. इसके बाद फेस को हाथों से हल्के से मसाज करते हुएं पैक को निकाल दें और चेहरे को पानी से धो लें. 
  5. आप चाहें तो आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. यह स्किन टैन को हटाने का काम  करेगा. कुछ ही दिनो में आपको इसका असर भी दिख जाएगा. 

क्या आप भी करते हैं Makeup से जुड़ी ये गलतियां? आज ही छोड़ दें, चेहरे पर इन वजहों से आते हैं एक्ने और Dark Spots

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article