OMG! 6 महीने में 25 Kg कम! इस महिला ने बताए घर बैठे आसान वेट लॉस सीक्रेट्स

साक्षी ने वीडियो में कुछ ऐसे आसान एक्सरसाइज बताए हैं, जिन्हें आप घर पर बिना किसी खास सामान के कर सकते हैं. तो चलिए, बिना देर किए जानते हैं साक्षी के वो सीक्रेट्स जिन्होंने उन्हें फिट और स्लिम बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोई भी नई एक्सरसाइज रूटीन शुरू करने से पहले किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.

Weight loss tips  : आज हम आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी अपनी वजन घटाने की जर्नी शुरू करने के लिए मोटिवेट हो जाएंगी. हम बात कर रहे हैं इन्फ्लुएंसर साक्षी यादव की, जिन्होंने सिर्फ 6 महीनों में 25 किलो वजन कम करके सबको हैरान कर दिया. साक्षी ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया शेयर करके बताया है. 

यहां जानिए सीक्रेट चाय मसाला रेसिपी, अपनी सुबह को दीजिए टेस्टी और हेल्दी ट्विस्ट

साक्षी ने वीडियो में कुछ ऐसे आसान एक्सरसाइज बताए हैं, जिन्हें आप घर पर बिना किसी खास सामान के कर सकते हैं. तो चलिए, बिना देर किए जानते हैं साक्षी के वो सीक्रेट्स जिन्होंने उन्हें फिट और स्लिम बनाया.

जंपिंग जैक्स (Jumping Jacks)

जंपिंग जैक्स पूरे शरीर की कसरत है. इसमें आपके पैर, हाथ और कोर एक साथ काम करते हैं. वेबएमडी (WebMD) के मुताबिक, अगर आप सही डाइट के साथ इसे करते हैं, तो ये फैट कम करने में बहुत मदद करता है. 

हाई नीज (High Knees)

हाई नीज आपके दिल की धड़कन को तेजी से बढ़ाती हैं, जिससे खूब कैलोरी बर्न होती है और आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है. ये एक हाई-इंटेंसिटी कार्डियो एक्सरसाइज है, जो आपके शरीर को फैट बर्निंग मशीन में बदल देती है. 

जंपिंग स्क्वैट्स (Jumping Squats)

स्क्वैट्स तो हम सभी जानते हैं, लेकिन जंपिंग स्क्वैट्स उससे एक कदम आगे हैं. इसमें आपको स्क्वैट करने के बाद ऊपर की ओर जंप करना होता है. ये कैलोरी बर्न करने और कई मांसपेशियों को एक साथ एक्टिव करने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है. 

Advertisement
बर्पी जंप अप (Burpee Jump Up)

 ये कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. इस एक्सरसाइज को तेजी से करने पर आपकी हार्ट रेट बहुत बढ़ जाती है, जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है. ये वजन कम करने के लिए सबसे इफेक्टिव एक्सरसाइज में से एक है.

स्विच जंप (Switch Jump)

ये भी खूब सारी कैलोरी बर्न करती है और आपके शरीर की कई मांसपेशियों को एक्टिव करती है. ये वजन घटाने की आपकी जर्नी में बहुत मददगार साबित हो सकती है. बस एक पैर आगे और दूसरा पीछे करके जंप करना है और हवा में पैरों को बदलना है.

जरूरी बात

साक्षी यादव के लिए ये एक्सरसाइज काम कर गए, लेकिन याद रहे हर शरीर अलग होता है. इसलिए कोई भी नई एक्सरसाइज रूटीन शुरू करने से पहले किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए.

Advertisement

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Final: Ujjain से लेकर Jammu-Kashmir तक, देश के कोने-कोने से आ रही Team India के लिए दुआ
Topics mentioned in this article