Get Rid of Blackheads: गर्मियों में कर लिए ये काम, तो ब्लैकहेड्स से हमेशा के ल‍िए मिलेगा छुटकारा, यहां हैं लाजवाब घरेलू नुस्खे

Blackheads Home Remedies: आज हम लाए हैं कुछ ऐसे कारगर और आजमाए हुए घरेलू नुस्‍खे (Gharelu Nuskhe) जो ब्‍लैकहेड्स से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा द‍िला सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
घरेलू नुस्‍खे जो ब्‍लैकहेड्स से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा द‍िला सकते हैं.

Blackheads Kaise Nikale: अक्सर लोगों के फेस पर एक्ने और पिंपल्स की समस्या होती है. ब्लैकहेड्स भी एक तरह के पिंपल्स होते हैं जो चेहरे पर काले या भूरे रंग में उभर आते हैं. ब्लैकहेड्स छोटे दाने (Blackhead) होते हैं, जो स्किन पर तब आते हैं जब स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं. इन मुंहासों की सतह भूरी या डार्क कलर (Dark Skin) की दिखाई देने लगती है, इसी वजह से इन्हें ब्लैकहेड्स करते हैं. चेहरे के अलावा ये गर्दन, हाथ और पैरों पर भी नजर आ सकते हैं.

Blackheads Home Remedies: चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने में कारगर घरेलू उपायों की तलाश में ज्‍यादातर लोग रहते हैं. ये काले और जिद्दी ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं.  लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं. आज हम लाए हैं कुछ ऐसे कारगर और आजमाए हुए घरेलू नुस्‍खे जो ब्‍लैकहेड्स (How do you remove blackheads?) से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा द‍िला सकते हैं...

गर्मी के मौसम में कील, मुंहासे और टैनिंग दूर करेंगे तरबूज से बने ये फेसमास्‍क, जानें फायदे और बनाने का तरीका...

Advertisement

ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Blackheads | Blackheads Kaise Nikale 

    बेकिंग सोडा :

    Get Rid of Blackheads: बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो ब्लैकहेड्स को हटा देता है.

    बेकिंग सोडा न केवल पिंपल्स से लड़ने के लिए बल्कि दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए भी एक बहुत ही कारगर उपाय होता है, इस उपाय को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा में दो बड़े चम्मच पानी डाल लें और मिलाएं.

    Advertisement

    गर्मियों में स्किन केयर रूटीन के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये फल, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत

    Photo Credit: iStock

    इस पैक को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो सकते लें. बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो ब्लैकहेड्स को हटा देता है.

    Advertisement

    ग्रीन टी

    ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इस वजह से ग्रीन टी चेहरे पर लगाने से इंप्योरिटीज और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

    Advertisement

    Green tea se pimple kaise hataye:  ग्रीन टी चेहरे पर लगाने से इंप्योरिटीज और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

    गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए आप एक चम्मच ड्राई ग्रीन टी की पत्तियों और पानी को मिला लें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगा लें कुछ रखने के बाद में धो लें.

    Summer Skin Care Tips: गर्मियों में करें बस ये 5 काम और पाएं बेदाग और दमकती त्वचा, आज ही बदलें अपना स्किन केयर रूटीन...

    अंडे का सफेद भाग

    एक अंडे का सफेद भाग लें और उसके साथ एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें. अब अंडे और शहद के मिक्सचर को अपने फेस पर लगाएं और सूखने दें, फिर साफ पानी से धो लें.

    ये ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एकदम कारगर तरीका है ये आपके स्किनपोर्स और सीबम का उत्पादन करने वाले बालों के रोम छिद्रों को कसता है.

    टमाटर

    टमाटर के गूदा का पेस्ट बनाएं और सोने से पहले इसे अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स पर लगा लें. टमाटर अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण ब्लैकहेड्स को सुखा देता है, ये एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करता है.

    अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

    Featured Video Of The Day
    Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार