35 के बाद बुरी तरह झड़ रहे हैं बाल, चौडी हो गई है मांग, दिखने लगी है गंजी खोपड़ी, घबराएं नहीं ये नुस्खे 40 के बाद भी बढ़ाएंगे बाल, जानें बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं | How To Make Your Hair Grow Faster

Tips For Long Hair: बढ़ती उम्र के साथ हेयर ग्रोथ कम हो जाती है जिसकी वजह से एक उम्र के बाद महिलाओं के बाल लंबे होना बंद हो जाते हैं. लेकिन कुछ टिप्स के साथ आपकी ये समस्या दूर हो सकती है. 

Advertisement
Read Time: 4 mins
बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले नुस्‍खे (Long Hair Growth Tips And Tricks )

How to get Long Hair Fast? Stop Hairfall /Shiny Hair: लंबे बाल रखना (Lambe Baal Kaise Paye) हर महिला को पसंद होता है. लेकिन उन्हें मैनेज कर पाना आसान नहीं होता है. बालों की पूरी केयर (Hair Care) करनी पड़ती है नहीं तो बाल टूटने या डैंड्रफ की समस्या होने लगती है.  बढ़ती उम्र के साथ हेयर ग्रोथ कम (Hair Thinning) हो जाती है जिसकी वजह से एक उम्र के बाद महिलाओं के बाल लंबे (Kamar Tak Lambe Baal) होना बंद हो जाते हैं. ऐसा खासकर तब होता है जब आप 40 की उम्र में एंटर करती हैं. इस दौरान शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का लेवल कम हो जाता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ रुक (Hair Growth)  जाती है और जो होते हैं वो पतले होने (Patle baal) लगते हैं.

How can I regrow my hair after 35: ऐसे में अगर आप 40 की उम्र के बाद भी लंबे बाल (Long Hair) चाहती हैं तो उसके लिए बस कुछ खास टिप्स को फॉलो करना शुरू करना पड़ेगा. इससे आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) एक बार फिर होने लगेगी और आपके बाल लंबे हो जाएंगे.

Hair Growth Tips: झड़ रहे हैं बाल और चौड़ी हो रही है मांग, Hair Thinning की समस्‍या दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें, बाल होंगे मजबूत...

Advertisement

बढ़ती उम्र में बालों को लंबा करने के उपाय | 40 की उम्र के बाद भी चाहिए लंबे बाल तो करें ये उपाय | Ways to grow hair as you grow older | Hair Growth Home Remedies

सरसों का तेल और मेथी दाना 

लंबे बालों के लिए सरसों का तेल बहुत फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी देर के लिए सरसों के तेल में मेथी दाना भिगोकर रख दें. उसके बाद तेल को छानकर बालों में लगा लें. तेल लगाते समय इस बात का ध्यान रखना की तेल को गर्म नहीं करना है. अगर आप गर्म तेल लगाएंगी तो इससे आपके बाल जल्दी सफेद हो जाएंगे.

Advertisement

दही से बनाएं कंडीशनर

दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये बालों से डैंड्रफ तो दूर करती ही है साथ ही बालों को मजबूत भी बनाती है. दही से बालों को कंडीशनिंग करना फायदेमंद होता है. महीने में 2 बार कम से कम दही लगानी चाहिए. बालों पर दही को लगाकर 20-25 छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें.

Advertisement

कमर तक लम्बे बाल चाहिए, वो भी कम समय में? तो करें बस ये काम, हफ्ते भर में दिखेगा असर

Advertisement

ढेर सारा पानी पिएं

बालों की ग्रोथ के लिए सिर्फ इसकी केयर करना जरूरी नहीं होती है, आपको अपने शरीर का भी खास ध्यान रखना पड़ता है. बालों को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं. इसके साथ ही हरी सब्जियां खाएं और इनका सूप पिएं. इससे आपकी सेहत को अच्छी रहेगी ही, साथ ही इससे बालों को भी फायदा मिलता है. 

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: कार्यक्रम में Pranav Adani ने रखी अपनी बात
Topics mentioned in this article