How to Cure Mouth Ulcers Fast Naturally: बार-बार हो जाते हैं मुंह में छाले? तो अपनाएं ये आसान और जादुई नुस्खे, नेचुरल उपायों से गायब हो जाएंगे छाले

Cure Mouth Ulcers:अक्‍सर लोग पूछते हैं कि मुंह के छाले को कैसे ठीक करें? मुंह में छाले क्यों हो जाते हैं? मुंह के छालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? या मुंह में छाले होने पर क्या खाना चाहिए... इतने सवालों का एक ही जवाब देना हो तो क्‍यों न मुंह के छालों को ठीक करके इनका जवाब दिया जाए. इस लेख में हम आपको बताते हैं मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय (muh ke chhale kaise jayenge) और नेचुरल तरीके... 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Home Remedies: मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय (muh ke chhale kaise jayenge) और नेचुरल तरीके...

How do I get rid of ulcers in my mouth? मुंह के छाले (mouth ulcer) एक सामान्य समस्या है, जो तकरीबन हम सबने ही फेस की है. यह किसी को भी हो सकते हैं. बच्‍चे से लेकर बड़ों तक में मुंह के छाले से होने वाले दर्द (Mouth Ulcers Pain) को देखा गया है. कई लोगों को तो बार-बार मुंह के छाले (Why I get mouth ulcers again and again?) होते हैं. मुंह में छाले (Munh ke Chhale) की समस्‍या तकरबीन सभी लोगों को कभी न कभी होती है. मुंह के छाले कई प्रकार (Types of Mouth Ulcers) के होते हैं. ये कभी गालों के अन्दर, जीभ के ऊपर और होंठो के अन्दर की तरफ हो सकते हैं. कई बार जीभ के नीचे भी इन्‍हें देखा जाता है.

Skin Care Tips: 30, 35 की उम्र में ही झुर्रिदार और ढीली हो गई है स्किन, तो त्वचा में कसावट लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

कैसे दिखते हैं मुंह के छाले

तो बता दें कि ये सफेद या लाल घाव की तरह दिखाई देते हैं. बेहद छोटे होने के बावजूद मुंह के छालें आपको बहुत परेशान कर सकते हैं. इनमें बहुत ज्‍यादा दर्द होता है और खाने पीने में समस्‍या होती है. जिससे सेहत से जुड़ी दूसरी परेशानियां सामने आने लगती हैं. यही वजह है कि अक्‍सर लोग पूछते हैं कि मुंह के छाले को कैसे ठीक करें? मुंह में छाले क्यों हो जाते हैं? मुंह के छालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? या मुंह में छाले होने पर क्या खाना चाहिए... इतने सवालों का एक ही जवाब देना हो तो क्‍यों न मुंह के छालों को ठीक करके इनका जवाब दिया जाए. इस लेख में हम आपको बताते हैं मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय (muh ke chhale kaise jayenge) और नेचुरल तरीके... 

Advertisement

छालों की समस्या में राहत देने का काम करते हैं ये 5 घरेलू उपाय | Natural Remedies To Cure Mouth Ulcers

1. नीमः नीम कई रोगों में रामबाण है. नीम का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं में किया जाता है. नीम मूंह के छालों को भी ठीक कर सकता है.

Advertisement

मुंह के छाले ठीक करने के लिए नीम का घरेलू नुस्‍खा:  नीम के पत्ते उबाल कर उसमें लहसुन के रस की चार-पांच बूंदे डालकर इससे गरारे करने से छालों में आराम मिल सकता है. 

Advertisement

Remedies For Cavities: दांतों में कीड़े लगने पर क्या करें? कैविटी से छुटकारा पाने के लिए ये कारगर घरेलू नुस्खे अपनाएं

Advertisement

2. छाछः मुंह के छाले अगर बार-बार होते हैं, तो इसके पीछे पेट की गर्मी को कारण बताया जाता है. छाछ इसमें आपकी दोनों तरह से मदद कर सकती है. अगर आप इसे पीते हैं तो यह पेट को ठंडक देगी. वहीं दूसरी तरह से यह मुंह के छाले ठीक करेगी.

मुंह के छाले ठीक करने के लिए छाछ का ऐसे करें इस्‍तेमल :  मुंह में छाले होने पर छाछ से कुल्ला करना चाहिए, इससे छालों में आराम मिलता है. और मुंह में जलन भी नहीं होती क्योंकि छाछ ठंडा होता है. जो मुंह के छालों में आराम पहुचाने का काम कर सकता है.

 Easy And Effective Home Remedies To Cure Mouth Ulcers: मुंह के छालों को दूर करने के लिए अमरूद की पत्तियां है फायदेमंद

3. अमरूदः पूरे मुंह में बार बार छाले हो जाते हैं, तो अमरूद इसमें मदद कर सकता है. अमरूद खाना हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता हैं. लेकिन अमरूद की पत्तियां छालों में राहत पहुचाने का काम करती है.

Unwanted Hair को कुछ ही दिनों में गायब कर देती हैं ये 7 प्राकृतिक Home Remedies, ये है इस्तेमाल करने का तरीका

मुंह में छाले ठीक करने के लिए अमरूद का घरेलू नुस्‍खा: अमरूद की कोमल-कोमल पत्तियां लेकर मुंह में थोड़ी देर तक चबाएं उसके बाद थूक दें. इससे आपके छालों में जल्दी आराम मिल सकता है.

4. बर्फः मुंह के छालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप छालों पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके छाले भी जल्दी ठीक होंगे और ठंडी चीज लगने से दर्द और सूजन में भी आराम मिलेगा.

सुबह खाली पेट पीते हैं इस एक चीज का पानी तो फायदों की हो जाएगी बौछार, पाचन के लिए है रामबाण

5. मुलेठीः मुलेठी को एक जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसको खाने से खांसी में भी आराम मिलता है. मुलेठी का इस्तेमाल करने से मुंह के छाले ठीक हो सकते है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.   

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?