ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज में कीमोथेरेपी करवा रही हिना खान हुई अब Mucositis का शिकार, जानिए क्या है ये कंडीशन

बता दें कि ये कंडीशन तब होती है जब कैंसर के लिए चल रहे ट्रीटमेंट में मुंह से लेकर एनस तक पाचन तंत्र की सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं. जिस वजह से यह सेसिंटिव हो जाती है और यह परेशानी होने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hina Khan: हिना खान को हुई ये गंभीर समस्या.

Hina Khan Health Update: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट  (Hina Khan Breast Cancer) कैंसर की थर्ड स्टेज का इलाज करवा रही हैं. हिना खान ने अपनी अपनी बीमारी के बारे में खुद सोशल मीडिया पर आकर बताया था. हालांकि उनकी इस बीमारी को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. लेकिन उन्होंने जिस तरह बहादुरी से अपनी इस बीमारी से लड़ने को सबको दिखाया उसे देख कर वो लोगों को इंस्पायर भी कर रही हैं. इससे साफ जाहिर है कि वो बड़ी हिम्मत के साथ सामना कर रही हैं. 

बता दें कि इन दिनों हिना खान की कीमोथेरिपी चल रही है और समय-समय पर अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर एक ऐसी अपडेट शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. दरअसल हिना खाना अब  म्यूकोसाइटिस (Mucositis) से पीड़ित हैं. इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है, जिसकी वजह से उन्हें खाने-पीने में दर्द का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में सब कुछ.

आपकी खराब गट हेल्थ आपकी आंखों को करती है कमजोर, सदगुरू ने बताया कैसे डालती है असर

Advertisement

 क्या है म्यूकोसाइटिस?

बता दें कि म्यूकोसाइटिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें मुंह या आंत में दर्द होने के साथ ही उसमें सूजन आ जाती है. इस समस्या में सबसे ज्यादा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता है. यह कंडीशन आमतौर पर कैंसर के कुछ ट्रीटमेंट जैसे कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट के रूप में हो सकती है.

Advertisement

म्यूकोसाइटिस के कारण

बता दें कि ये कंडीशन तब होती है जब कैंसर के लिए चल रहे ट्रीटमेंट में मुंह से लेकर एनस तक पाचन तंत्र की सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं. जिस वजह से यह सेसिंटिव हो जाती है और यह परेशानी होने लगती है.

Advertisement

म्यूकोसाइटिस के लक्षण

  • मुंह और मसूड़े में सूजन
  • मुंह का सूखना
  • गाढ़ी लार
  • मुंह के छाले
  • पस भरे सफेद धब्बे
  • निगलने, बात करने या खाने में कठिनाई
  • खून बहना

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल म्यूकोसाइटिस के लक्षण

  • लालिमा (एरिथेमेटस म्यूकोसा)
  • पेट में दर्द
  • मलती और उल्टी
  • दस्त लगना
  • मल में खून या म्यूकस आना
  • एक्सक्रिशन के दौरान तेज दर्द

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check