हर्षिल घाटी में भागीरथी नदी पर मलबे से बनी कृत्रिम झील लगभग बीस फीट गहरी है मलबे ने नदी के प्राकृतिक बहाव को रोक दिया है जिससे धाराली और हर्षिल के बीच नदी का प्रवाह धीमा हो गया है झील का पानी हर्षिल हेलिपैड तक पहुंच चुका है और गंगोत्री रोड के कई हिस्से डूब चुके हैं