सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने और सड़कों से हटाने का आदेश दिया है. मेनका गांधी ने इस आदेश को आर्थिक रूप से अव्यावहारिक और पारिस्थितिक संतुलन के लिए नुकसानदायक बताया है. मेनका ने कहा कि दिल्ली में 3 लाख आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च होंगे.