शरीर में ये बदलाव हो सकते हैं खून की कमी के संकेत, ये लक्षण पर तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क...

आयरन की कमी को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, ये खतरनाक साबित हो सकता है. आयरन की कमी के लक्षणों को कई बार लोग पहचान नहीं पाते और स्थिति खराब हो जाती है. ऐसे में शरीर में आयरन की कमी के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
बॉडी में आयरन की ठीक मात्रा नहीं होगी तो महिलाएं एनीमिया का शिकार भी हो सकती हैं.

Iron Deficiency: शरीर में आयरन की कमी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषतौर पर महिलाएं इस समस्या से सबसे ज्यादा ग्रसित हैं. शरीर की विकास के लिए आयरन एक बेहद ही जरूरी मिनरल है. आयरन की कमी से औरतें एनीमिया का भी शिकार हो सकती हैं. आयरन की कमी को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, ये खतरनाक साबित हो सकता है. आयरन की कमी के लक्षणों को कई बार लोग पहचान नहीं पाते और स्थिति खराब हो जाती है. ऐसे में शरीर में आयरन की कमी के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.

युवाओं को शिकार बना रहा है कोलन कैंसर यानी आंत का कैंसर! जानें इसके कारण और शुरुआती लक्षण...

आयरन की कमी के आम लक्षण | Iron Deficiency Anemia Symptoms

डॉक्टरों का मानना है कि आयरन से डेली लाइफ में जरूरी एनर्जी मिलती है. साथ ही बॉडी आयरन खुद से नहीं बना पाती है, इसे खाने से प्राप्त किया जाता है. यदि बॉडी में आयरन की ठीक मात्रा नहीं होगी तो महिलाएं एनीमिया का शिकार भी हो सकती हैं. इसके अलावा इसकी कमी से वजन कम होने लगता है और आप बार-बार बीमार भी पड़ सकते हैं.

आयरन हीमोग्लोबिन में मौजूद होता है जो आरबीसी को शरीर के अलग-अलग भागों में ऑक्सीजन ले जाने में मदद करता है. गर्भवती महिलाओं को अधिक मात्रा में आयरन आवश्यक होता है ताकि उनके शिशु का सही विकास हो सके. आयरन की कमी होने की वजह से गर्भवती और शिशु दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Hemoglobin की कमी को दूर करने के लिए लाल और हरे रंग के इन 4 Drinks का करें सेवन



 

ये लक्षण दिखने पर लें सलाह | Signs of Iron Deficiency Anemia

आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया परेशानी का कारण हो सकता है. यदि लंबे समय तक इसका इलाज नहीं होता है तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए महिलाएं चक्कर आना, कमजोरी, शरीर में थकान, भूख कम लगना और ठंडे हाथ और पैर जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Cancer Cases: भारत में हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत, हर साल नए कैंसर रोगी 13.9 लाख

Advertisement


कैसे करें आयरन की कमी को दूर


आयरन की कमी का शिकार होने से बचाव के लिए जरूरी है कि आप हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राई फ्रूट जरूर खाएं. साथ ही सब्जी और फलों का सेवन करें. इसके अलावा विटामिन सी से भरपूर चीजें खाने से खून में आयरन को बांधे रखने में मदद मिलती है. गुण का सेवन करने से भी आयरन की कमी दूर होती है, गुण में पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है.

How to Clean Your Vagina and Vulva: प्राइवेट पार्ट की सफाई में लड़कियां करती हैं ये गलतियां, डॉ से जानें सही तरीका...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ के बाद खेतों के रास्ते चले गए सेवादार, सामने आया Video
Topics mentioned in this article