आप भी काले घुटनों के कारण नहीं पहनते हैं शॉर्ट ड्रेस, तो आजमाएं ये घरेलु नुस्खा, 7 दिनों में साफ हो जाएंगे Dark Knees

Dark Knees Treatment: घुटने का कालापन उनके लुक को भी खराब कर सकता है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलु नुस्खों को आजमा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SKnees Darkness Remedies: नारियल तेल स्किन की रंगत सुधारने में मदद करता है.

Dark Knees Home Remedies: हमेशा ही लोग अपनी स्किन से जुड़ी परेशानियों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. फेस पर एक पिंपल भी निकल आए तो उसे हटाने के लिए बाजार में मिलने वाली चीजों से लेकर हर तरह के घरेलु नुस्खों को आजमाने से पीछे नही हटते हैं. लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि इन सबके बीच वो अपने काले पड़े घुटनों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से कई बार जब वो शॉर्ट ड्रेसेस पहनते हैं तो शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है और वो उनके लुक को भी खराब कर देता है. ऐसे में घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए आप घरेलु नुस्खों की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडीज बताएंगे जो आपके घुटनों के कालेपन को खत्म करने में आपकी मदद कर सकती हैं. 

घुटने का कालापन दूर करने के घरेलु नुस्खे ( Home Remedies for Dark Knees)

यह भी पढ़ें: स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए हर रोज सुबह उठकर करें ये काम, 15 दिन में शीशे की तरह चमकेगा चेहरा 

खीरा 

घुटनों के कालेपन को दूर करने में खीरा आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप खीरे की एक स्लाइस लें और उसे अपने घुटनों पर कुछ देर के लिए रगड़ें और फिर इसे ठंडे पानी से धोलें.

Advertisement

आलू 

घुटनों का कालापन टैनिंग के कारण होता है और इसे दूर करने के लिए आलू एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर आता है. आलू के इस्तेमाल से घुटने के कालेपन को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप आलू को मिक्सर में पीस लें या फिर उसे कद्दूकस कर लें. फिर इसे अपने घुटने पर लगाकर छोड़ दें. और कुछ देर बाद मसाज कर के इसे धुल लें. 

Advertisement

नारियल तेल

घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल का तेल भी बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप नारियल तेल से घुटने पर अच्छे से मसाज करें. रेगुलर तौर पर ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group को लेकर निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं: Deven Choksey | Nifty | Sensex