Pre Menopause: मेनोपॉज महिला प्रजनन के अंत का प्रतीक है. रजोनिवृत्ति के वास्तव में कई चरण होते हैं जिन्हें पहचानना और समझना जरूरी होता है. रजोनिवृत्ति या मेनोपॉज तब होता है जब आप मासिक धर्म यानि पीरियड्स बंद कर देती हैं. दूसरी ओर प्री मेनोपॉज का अर्थ है तय समय सीमा से पहले पीरियड्स बंद हो जाना. आजकल लोग फर्टिलिटी से संबंधित इतनी प्रोब्लम्स हो रही हैं कि वे अक्सर बेबी कंसीव करने में असफल हो रहे हैं. इसका एक कारण प्री मेनोपॉज को भी माना जा रहा है. असफल प्रेगनेंसी, इनफर्टिलिटी और प्री मेनोपॉज से जुड़ी सभी शंकाओं, चिंताओं और उनके निवारण के बारे में समझने के लिए हमने डॉक्टर नुपुर गुप्ता से बात की.
सर्दियों में आप कर रहे हैं ये गलतियां तो अचानक ड्राई और बेजान होने लगेगी स्किन, आज से ही छोड़ दें
प्री मेनोपॉज क्या है? | What Is Pre Menopause?
प्री मेच्योर मेनोपॉज आजकल काफी कॉमन हो गया है और कई बार ये डायग्नोस भी नहीं होता है. डॉक्टर नुपुर ने बताया कि जब 40 साल की उम्र से पहले आपके पीरियड्स आना बंद हो जाते हैं तो उसे प्री मेच्योर मेनोपॉज कहते हैं. वैसे नॉर्मली इंडिया में मेनोपॉज की उम्र 45 से 50 साल तक है जब किसी महिला के पीरियड्स बंद हो जाते हैं. वहीं 52 साल के बाद होने वाले मेनोपॉज को लेट और 40 से 45 के बीच होने वाले मेनोपॉज को अर्ली मेनोपॉज कहा जाता है.
प्री मेनोपॉज के रिस्क | Risk Of Pre Menopause
40 साल की कम उम्र में मेनोपॉज होने पर आजकल कई लोगों को फर्टिलिटी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है, तो अगर आप प्रेगनेंसी लेट प्लान कर रहे हैं या शादी लेट होती है तो कई बार पीरियड्स डिस्टर्ब होते हैं. कभी लेट आते हैं तो कभी जल्दी हो जाते हैं वहीं कभी कभी मिस हो जाते हैं. ये इतना कॉमन है कि कभी कभी हम इसको इग्नोर भी कर देते हैं.
आपके बाल पतले हो रहे हैं या झड़ रहे हैं कैसे करें पहचान? डॉक्टर ने सुझाए आसान तरीके, जानिए
अक्सर हमने देखा है कि बड़े शहरों में अर्बन सिटीज में 30 साल के बाद भी शादी होती है और फिर 35 के बाद प्रेगनेंसी प्लान करते हैं. तो कई बार सफल न होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं तो पता चलता है कि आपकी अभी से प्रीमेच्योर एजिंग हो गई है. यानि जो ओवरीज हैं उनकी एज कम उम्र में ही ज्यादा हो गई है, जो प्रीमेच्योर ओवरियन फेलियर है वह इसी तरह से प्रेजेंट करता है. इसमें पीरियड्स कभी लेट तो कभी जल्दी हो जाते हैं. कुछ लोगों में मूड स्विंग भी देखा जाता है. कुछ में हॉट फ्लेसेज भी होता है, लेकिन उन्हें हम कम उम्र की वजह से इग्नोर कर देते हैं.
(डॉ. नूपुर गुप्ता, निदेशक-प्रसूति एवं स्त्री रोग, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम)
अस्वीकरण: इस लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. एनडीटीवी इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता या वैधता के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। सभी जानकारी यथावत आधार पर प्रदान की जाती है. लेख में दिखाई देने वाली जानकारी, तथ्य या राय एनडीटीवी के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं और यह इसके लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व नहीं लेता है.