Weight Loss: सर्दियों में तेजी से वजन घटाने के लिए सोने से पहले पिएं ये डिंक्स, पूरे शरीर की जिद्दी चर्बी होगी गायब!

Easy And Quick Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से कई लोग परेशान हैं.अब ऐसे में वजन कैसे कम करें? (How To Reduce Weight) ये बड़ा सवाल है. वजन घटाने के लिए ड्रिंक्स (Drinks For Weight Loss) काफी कारगर हो सकती हैं. अपनी वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में कुछ ऐसी ड्रिंक्स को शामिल करना जरूरी हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करें...

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Weight Loss Drinks: रात को पिएंगे ये ड्रिंक्स, तो आसानी से कम होगा वजन और पेट की चर्बी!

Easy And Effective Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से कई लोग परेशान हैं.अब ऐसे में वजन कैसे कम करें? (How To Reduce Weight) ये बड़ा सवाल है. वजन घटाने के लिए ड्रिंक्स (Drinks For Weight Loss) काफी कारगर हो सकती हैं. अपनी वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में कुछ ऐसी ड्रिंक्स को शामिल करना जरूरी हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करें. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपको आसानी से वजन घटाने (Easy Weight Loss) में मदद कर सकती हैं. पेट की चर्बी (Belly Fat) न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि आपकी पर्सानालिटी पर भी बुरा असर डाल सकती है. पेट की चर्बी घटाने के तरीके (Ways To Lose Belly Fat) कई हो सकते हैं, लेकिन कुछ कारगर तरीके हैं जो न सिर्फ आपको वजन कम (Weight Loss) करने में मदद कर सकते हैं बल्कि पेट की चर्बी (Belly Fat) को भी घटाने में मदद कर सकते हैं. बल्कि आसानी से आपकी कमर को स्लिम और फिट (Slim And Fit Waist) बनाने में असरदार हो सकते हैं.

जो लोग मोटापे से परेशान होते हैं वे लोग वजन कम करने के लिए उपाय (Remedy To Lose Weight) तलाशते रहते हैं. यहां हम जो उपाय आपको बताने जा रहे हैं वह काफी कारगर साबित हो सकता है. आप जिन चीजों का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए करते हैं, चाहे वह वजन घटाने के लिए डाइट (Diet For Weight Loss) हो, एक्सरसाइज हो या कुछ और उनकी टाइमिंग का भी शरीर पर काफी असर होता है.

आप वजन घटाने के लिए और एक फिट बॉडी (Fit Body) पाने के लिए जो काम दिन में करते हैं उनको जारी रखकर आप एक काम रात को सोने से पहले (At Night Before Bed) कर सकते हैं. इस एक काम को सोने से पहले करने से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं साथ ही पेट की चर्बी से भी छुटकारा (Get rid of Belly Fat) पा सकते हैं. यहां जानें तेजी से वजन घटाने के लिए रात को सोने से पहले क्या करें....

Advertisement

वजन घटाने के लिए सोने से पहले करें ये काम | What To Do Before Bedtime To Lose Weight?

पेट की चर्बी कम करने और आसानी से वजन कम करने के लिए वर्कआउट के साथ ही समय पर सोने और डाइट में बदलाव भी जरूरी है. अपनी डाइट में मेटाबोलिज्म को बढ़ाने वाली ड्रिंक्स शामिल करके पेट की चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है. पेट की चर्बी बढ़ना एक आम समस्या है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मोटापे की तरह बेली फैट कम करना भी काफी मुश्किल काम है.

Advertisement

Easy Weight Loss Tips: आसानी से वेट लॉस करने के लिए रात में पिएं ये कमाल की ड्रिंक 

Advertisement

पेट की चर्बी बढ़ने से न सिर्फ कपड़े टाइट हो जाते हैं बल्कि बॉडी की फिटनेस भी खराब हो जाती है. इससे अक्सर लोगों का आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है. इससे बचने के लिए रात को सोने से पहले अपनी डाइट में यहां बताई गई एक ड्रिंक को शामिल करें. 

Advertisement

वजन घटाने के लिए रात को पिएं ये ड्रिंक्स | Consume These 2 Drinks At Night For Weight Loss

1. खीरा, नींबू और अजमोद ड्रिंक

रात को सोने से पहले इन तीन चीजों से बनी इस ड्रिंक का सेवन करने से आपको आसानी से वजन कम करने और पेट की चर्बी कम करने में काफी मदद मिल सकती है. वजन कम करने में यह पेय पदार्थ काफी प्रभावी हो सकता है. दरअसर वजन घटाने के लिए हमें आपनी रात की डाइट पर ध्यान देना जरूरी है.

खीरा, नींबू और अजमोद ज्यादातर लोगों के किचन में मौजूद होते हैं. यह ड्रिंक को बनाने के लिए खीरे के छिलके उतारें और बारीक टुकड़े करें. फिर इसमें नींबू का रस, आधा कप पानी और एक गुच्छा अजमोद मिलाकर ब्लेंड करें. आपकी वेट लॉस ड्रिंक तैयार है. इसका रात को सोने से पहले सेवन करें.

Quick Weight Loss Drink: वजन घटाने के लिए डाइट में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने वाली ड्रिंक्स शामिल करें 

​कैसे काम करती है यह वेट लॉस ड्रिंक | How Does This Fat Loss Drink Work

खीरे में काफी मात्रा में फाइबर होता है. फैट नहीं होता है और कम मात्रा में कैलोरी होती हैं. जो पेट के सूजन को कम करने में मदद करता है. जबकि अजमोद नैचुरल डाइयूरेटिक है जो वाटर रिटेंशन से लड़ता है. इसमें विटामिन ए, बी, सी और विटामिन के पाया जाता है. रात में सोने से पहले खीरा, नींबू और अजमोद से बनी ड्रिंक का सेवन करने से पाचन क्रिया बेहतर किया जा सकता है.

2. अदरक की चाय

डिनर के बाद पेट में सूजन या भारीपन महसूस होने पर अदरक के चाय की चुस्की लेना फायदेमंद हो सकता है. अदरक पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार हो सकता है. साथ ही यह पाचन को बेहतर बनाने में भी मददगार हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और वजन घटाने में कारगर हो सकता है. एक कप पानी में आधा चम्मच कद्दूकस अदरक और एक चम्मच शहद मिलाकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबालें. फिर इसमें नींबू का मिलाकर छानें और रात में सोने से पहले सेवन करें.

तनाव या डल स्किन कर रही है उदास, 
तबियत भी नहीं रहती कुछ खास... 
तो जुडें एनडीटीवी सेहत वेहत के साथ
सब्सक्राइब करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections में NDA के दलों के बीच Seat Sharing पर बनी सहमति, AJSU 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव