Parenting Tips: लोगों से मिलते हुए अक्सर आपके पीछे छिपता है बच्चा, करें बस ये 5 काम, डरपोक से डरपोक बच्चा भी बन जाएगा शेर जैसा Confident

Boost Your Child's Confidence: बच्चों का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? हर बच्चे की परवरिश यानी उसकी नींव ही उसका भविष्य तय करती है. जिससे बच्चा या तो बड़ी ऊंचाइयों को छूता है. ऐसे में उसमें विश्वास भरने का काम माता-पिता का है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Boost Your Child's Confidence: अपने बच्चों के अंदर आत्मविश्वास कैसे जगाएं? मां-बाप अपनाएं ये टिप्स.

How can I boost my child's confidence? : बचपन का समय हर इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. यही वो समय है जिसमें बच्चे के भविष्य की नींव रखी जा सकती है. लेकिन अक्सर मां-बाप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जिससे बच्चे के अंदर आत्मविश्वास की कमी (Lack of Confidence) आ जाती है, और वो अक्सर किसी भी परीक्षा (Exam) या निर्णय की घड़ी में घबराने लगता है. बिना लड़े ही रिजल्ट (Result) का सोचकर हार मान लेता है. ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स का यही सोचना होता है कि हमारा बच्चा दूसरों के बच्चे से कम बुद्धिमान (Intelligent) या कमजोर क्यों है. लेकिन ऐसा नहीं है, हर बच्चे की परवरिश यानी उसकी नींव ही उसका भविष्य तय करती है.

जिससे बच्चा या तो बड़ी ऊंचाइयों को छूता है या फिर किस्मत के सहारे ही अपनी जिंदगी को काट लेता है. लेकिन अगर आप अपने बच्चों को बेहतर बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा भी कॉन्फिडेंस (Confidence)के साथ बिना किसी डर के आगे बढ़ता जाए तो इन बातों का जरूर ध्यान दें. तो चलिए बिना देर करे जानते हैं कि आप अपने बच्चे में किन तरीकों से बढ़ाएं आत्मविश्वास.

बच्चों में आत्मविश्वास कैसे जगाएं? | Parenting tips: 5 ways to boost confidence in your children

1. खुद को आत्मविश्वास का रोल मॉडल बनाएं : 

किसी भी बच्चे के लिए सबसे बड़ा रोल मॉडल उसके मां-बाप होते हैं. ऐसे में अगर बच्चा आपके अंदर सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास महसूस करेगा तो उसके अंदर भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

2. गलतियों पर परेशान न हों : 

बचपन में बच्चों को सही या गलत का पता नहीं होता. ऐसे में वो अक्सर गलतियां कर बैठते हैं. जिसके बाद मां-बाप उसको डांटने के साथ ही लगातार बच्चे को उस गलती के लिए कोसते रहते हैं. लेकिन इसकी जगह मां-बाप को अपने बच्चे को बड़े ही प्यार से सही या गलत का फर्क समझाना चाहिए. जिसकी वजह से वो आगे ऐसी गलती ना दोहराए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vitamin B12 Foods: विटामिन B12 से भरपूर फूड्स की लिस्ट, जो दूर करेगी बी12 की कमी

Advertisement

3.  बच्चों को नई चीजें आजमाने के लिए प्रोत्साहित करें

हर मां-बाप को अपने बच्चों को नई चीजों को आजमाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे वो कुछ नया सीख पाएंगे. अगर वो उस काम में सफल नहीं भी हो पाते हैं तो अपनी असफलता से उन्हें सीखने को जरूर मिलेगा.

Advertisement

4. बच्चों को असफल होने दें, परेशान न हों

जिंदगी में हम हमेशा असफलता को एक बुराई के तौर पर देखते हैं. लेकिन असफलता हमें कई अनुभव देकर जाती है. जिसका हमें आगे कई बार फायदा भी मिलता है. ऐसे में बच्चों की असफलता पर उनका सहारा बनें और उनके आत्मविश्वास को बनाए रखें.

यह भी पढ़ें : झुर्रियों और चेहरे की लटकी स्किन ने कर दिया है उदास, रोज पिएं ये एंटी एजिंग जूस, स्किन होगी टाइट और दमकने लगेगा चेहरा

5. प्रयास का जश्न मनाएं

बच्चों के हर प्रयास का जश्न मनाएं फिर चाहे वो प्रयास सफल रहा हो या असफल. बच्चों के हर समय पर उसके साथ रहें, उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं. जिससे वो अगले किसी भी प्रयास के वक्त घबराने के बजाय दुगनी मेहनत के साथ कोशिश करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar