Brain Exercise: दिमाग को एक्टिव और तनाव मुक्त रखने में मददगार हैं ये तरीके, आपके बहुत काम आने वाला है

Exercise For Brain Health: शरीर की तरह ही ब्रेन को भी अच्छे खुराक और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है, ताकि इसके काम करने की क्षमता का विकास होता रहे. ब्रेन एक्सरसाइज ब्रेन सेल्स के बीच कनेक्टिव टिशू को बढ़ाता है, जिससे उन्हें अधिक कुशलता से काम करने में हेल्प मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Brain Health को इंप्रूव करने के लिए डेली इन एक्सरसाइज को करें.

ब्रेन यानी मस्किष्क हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है. जिस तरह हम अपने शरीर को फिट और एक्टिव रखने के लिए व्यायाम का सहारा लेते हैं, उसी तरह ब्रेन को भी नियमित एक्सरसाइज की जरूरत है. शरीर की तरह ही ब्रेन को भी अच्छे खुराक और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है, ताकि इसके काम करने की क्षमता का विकास होता रहे. ब्रेन एक्सरसाइज ब्रेन सेल्स के बीच कनेक्टिव टिशू को बढ़ाता है, जिससे उन्हें अधिक कुशलता से काम करने में हेल्प मिलती है. इस प्रोसेस को न्यूरोप्लास्टी के तौर पर जाना जाता है जो कि ब्रेन की क्षमता को बढ़ाती है. आइए जानते हैं कि कौन से ब्रेन एक्सरसाइज आपको तनाव से मुक्त रख सकते हैं.

दिमाग को शांत रखने के लिए कारगर एक्सरसाइज | Effective For Keeping The Mind Calm Exercise

1) संगीत है बेहद फायदेमंद

जब आप गाड़ी चला रहे हों या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवेल कर रहे हों, तो आप अच्छा संगीत सुन सकते हैं. हैप्पी सॉन्ग्स और फील गुड म्यूजिक सुनने से रचनात्मक सोच में सुधार हो सकता है, दिमाग के फंक्शन करने की क्षमता बेहतर होती है. साथ ही प्रॉब्लम के नए सॉल्यूशन निकालने में भी मदद मिल सकती है.

Skin से डार्क स्पॉट हटाकर जवां, टोन और Glowing बनाता है टमाटर, कसावट लाने के लिए चेहरे पर ऐसे लगाएं

Advertisement

2) अपने सेंसेज का इस्तेमाल करें

किसी भी काम को करते वक्त चाहे आप बाजार में कुछ खरीद रहे हों या घर के काम कर रहे हो, अपनी सभी सेंसेज को उपयोग में लाएं. इस तरह आपके ब्रेन को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. अपनी नज़र, आवाज, महक और स्पर्श पर ध्यान दें.

Advertisement

3) कुछ अलग करें

रोजमर्रा के काम में कुछ बदलाव करें. जैसे हर हफ्ते ऑफिस जाने के लिए एक अलग रास्ता निकालें या अलग ट्रांसपोर्ट मोड ट्राई करें. आपका दिमाग इस आसान बदलाव से भी फायदा ले सकता है. कुछ नया करने से दिमाग खुल जाता है और नई ऊर्जा मिलती है.

Advertisement

कैसे पता करें कि आपको पेट का कैंसर है? इन संकेतों और लक्षणों से करें पहचान, जानिए Gastric Cancer का कारण

Advertisement

4) मेडिटेशन करें

रोजाना मेडिटेशन करने से आपका दिमाग शांत रहता है. इससे ब्रीदिंग स्लो होती है. इससे तनाव और चिंता को कम करने में मदद मिलती है. मेडिटेशन आपकी मेमोरी को फाइन-ट्यून करने में भी मदद कर सकता है और दिमाग की इन्फॉर्मेशन प्रोसेस करने की क्षमता को बढ़ा सकता है. मेडिटेशन के लिए आप कोई शांत जगह ढूंढें, अब अपनी आंखें बंद कर लें  और मेडिटेशन करें. हर दिन 5 से 10 मिनट मेडिटेशन जरूर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान