बिगड़ रही है दिल्‍ली की हवा, सांस लेना हो रहा है मुश्‍क‍िल, घर के अंदर करें ये बेस्‍ट वेट लॉस एक्सरसाइज

Weight Loss: ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली ही नहीं कई अन्य शहरों की एयर क्वालिटी खराब होने लगी है. ऐसे में बाहर जाकर एक्सरसाइज करना ठीक नहीं है. इस समय इनडोर वर्कआउट करना बेहतर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जानिए कौन से इनडोर वर्कआउट से मिलेगी वजन कम करने में मदद.

Indoor Exercises For Weight Loss: ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली समेत कई शहरों की एयर क्वालिटी खराब (Poor Air Quality) होने लगी है. ऐसे में आउटडोर में एक्सरसाइज करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. एक्सरसाइज क दौरान हम तेजी से सांस लेते हैं और इससे हवा में मौजूद प्रदूषण (Air Pollution) का लंग्स में पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में फिट रहने या वजन कम करने (Weight Loss) के लिए एक्सरसाइज बंद करने की जरूरत नहीं है, बस आउटडोर की जगह कुछ बेहतरीन इनडोर वर्कआउट चुनने की जरूरत है. आइए जानते हैं वजन कम (weight loss) करने के लिए कुछ इनडोर वर्कआउट्स (Iindoor Workouts )

ये भी पढ़ें: सर्दी खांसी ही नहीं आपके हार्ट की हेल्‍थ के लिए भी अच्‍छा है शहद, जानें शहद के फायदे

असरदार इनडोर वर्कआउट्स | Some effective indoor workouts

वॉक

घर में वॉक करके भी वजन कम करने में मदद मिल सकती है. इसके लिए एक ही जगह पर खड़े होकर पैर आगे पीछे करें. इसके लिए म्यूजिक की मदद ले सकते हैं. म्यूजिक के साथ ऐसा करना शुरू करें और धीरे धीरे स्पीड बढ़ाएं. इसके साथ ताली बजाने या हाथ ऊपर करने या कोई डांस मूव्स भी जोड़ सकते हैं.

Advertisement

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

आप डंबल के साथ घर में स्ट्रेंथ बढ़ाने वाले एक्सरसाइज कर सकते हैं. डंबल की जगह दो पानी भरे बोतलों की भी मदद ली जा सकते हैं. इसके अलावा,आप अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बिना उपकरण वाले एक्सरसाइज जैसे स्क्वैट्स, लंजेस, प्लैंक, बर्पीज और लेग रेज़ भी कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शरीर में इन कमियों की वजह से बार-बार उलझने लगते हैं बाल, बालों को कटवाने की बजाए इन बातों पर दें ध्‍यान

Advertisement

योग

योग घर में किए जाने वाला सबसे बेहतर एक्सरसाइज है. इससे भले ही वजन कम करने में तुरंत फायदा नहीं होगा लेकिन यह बॉडी के सभी अंगों के काम करने की शक्ति को बेहतर बनाने में मदद करेगा. यह मानसिक तौर पर भी रिलैक्स होने में मदद करेगा. घर पर कोबरा या कैट पोज जैसे योग आसानी से किए जा सकते हैं.

Advertisement

जुंबा

जुंबा बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है. इसके लिए आप अपने मनपसंद गाने या जुंबा वीडियो की मदद ले सकते हैं. जुंबा के ऑनलाइन क्लासेज भी ज्वाइन किए जा सकते हैं. जुंबा कोर मसल्स के लिए काम करता है.

रस्सी कूदना

अगर आप बगैर किसी परेशानी वाला इनडोर वर्कआउट चाहते हैं तो रस्सी कूदना सबसे अच्छा होगा. यह कैलोरी बर्न करने का सबसे अच्छा तरीका है. रस्सी कूदने से कोआर्डिनेशन स्किल भी इंप्रूव होती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
WPL 2025: कौन हैं Simran Shaikh महिला प्रीमियर लीग 2025 की नई नायिका | Gujarat Giants
Topics mentioned in this article