हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना देंगी ये 3 चीजें, Strong Bones के लिए आज ही डाइट में कर लें शामिल

Strong Bones: आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं जिस वजह से ना सिर्फ वो कई बीमारियों की चपेट में सकते हैं साथ ही इसका प्रभाव इम्यून सिस्टम पर भी पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हड्डियों को मजबूती बनाने में मदद करते हैं ये फूड्स.

Food For Strong Bones: आज के समय में खुद को फिट रखना एक बहुत बड़ा टॉस्क है. बदलती लाइफस्टाइल और खानपान हमें कई बीमारियों की चपेट में ला सकता है.इसलिए बेहद जरूरी है कि हम अपनी सेहत का खास ख्याल रखें जिससे हम मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग बने रहें.आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं जिस वजह से ना सिर्फ वो कई बीमारियों की चपेट में सकते हैं साथ ही इसका प्रभाव इम्यून सिस्टम पर भी पड़ता है. इसलिए हमको अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे हमारी बॉडी मजबूत बनी रहे.

बेहतर स्वास्थय इस बात पर भी निर्भर करता है कि हमारा भोजन कैसा है. हेल्दी और पौष्टिक तत्वों से भरपूर चीजें हमारे शरीर को मजबूत बनाए रखने में मदद करती हैं. आज हम बात करेंगे हड्डियों की मजबूती कि अक्सर लोग इस पर ध्यान कम देते हैं जबकि यह हमारे स्वस्थ रहने के लिए बोन्स का मजबूत होना बेहद जरूरी है. शरीर में कैल्शियम की कमी हमारी हड्डियों को कमजोर कर सकती है. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स जो हमारी बोन्स को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 

स्किन और बालों को अद्भुत फायदे देता यह एक देसी जूस, Beauty Routine में आज ही कर लें शामिल

हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करेंगे ये फूड आइटम्स | Food For Healthy and Strong Bones

 अनानास 

अनानास कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन सी और पोटैशियम पाया जाता है जो हमारे शरीर और हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकता है.

पालक 

पालक में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन ए और कैल्शियम पाया जाता है जो हमारी सेहत को हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में लाभदायी हो सकता है. इसका सेवन आप कई तरीकों से कर सकते हैं. इसका साग, सब्जी और जूस के सेवन करने से आपको फायदा मिल सकता है.

World Asthma Day 2023: अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये योगासन, यहां सीखें इन्हें करने का तरीका

Advertisement

डेयरी प्रोडक्ट्स

हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अपनी डाइट में दूध, दही, चीज और पनीर जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए. ये पूरे स्वास्थ के लिए लाभदायी होती हैं साथ ही इनमें पाया जाने वाला कैल्शियम आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Risk Factors of Early Menopause : जानें कम उम्र में मेनोपॉज के साइड इफेक्टस

Featured Video Of The Day
Pakistan News: क्यों रो रहा पाकिस्तान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shehbaz Sharif
Topics mentioned in this article