WHO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा! हर साल 11 मिलियन लोगों की इस Disorders से होती है मौत

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि ये तंत्रिका संबंधी स्थितियां अब वैश्विक आबादी के 40 प्रतिशत से अधिक को प्रभावित करती हैं, फिर भी दुनिया में तीन में से एक से भी कम देशों के पास न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (तंत्रिका संबंधी विकारों) से निपटने के लिए कोई राष्ट्रीय नीति है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चिंताजनक रूप से, इन बीमारियों के उच्च बोझ के बावजूद, निम्न-आय वाले देशों में उच्च-आय वाले देशों की तुलना में 80 गुना से भी कम न्यूरोलॉजिस्ट हैं.

WHO Report : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर तीन में से एक व्यक्ति ऐसी स्थितियों के साथ जी रहा है जो उसके मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं, जबकि तंत्रिका संबंधी विकारों के कारण हर साल 11 मिलियन (1 करोड़ दस लाख) लोगों की जान चली जाती है. 

क्या कहती है रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर तीन में से एक व्यक्ति ऐसी स्थितियों के साथ जी रहा है जो उसके मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं, जबकि तंत्रिका संबंधी विकारों के कारण हर साल 11 मिलियन (1.1 करोड़) लोगों की जान चली जाती है.

यह भी पढ़ें

बालों से लेकर लिवर तक में फायदेमंद है ये औषधि, यहां जानिए नाम और यूज करने का तरीका

स्ट्रोक, नवजात शिशु मस्तिष्क विकृति, माइग्रेन, अल्जाइमर रोग और अन्य मनोभ्रंश, डायबिटिक न्यूरोपैथी, मेनिन्जाइटिस, इडियोपैथिक एपिलेप्सी, समय से पहले जन्म से जुड़ी तंत्रिका संबंधी जटिलताएं, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार और नर्वस सिस्टम कैंसर को मृत्यु और विकलांगता में योगदान देने वाली शीर्ष 10 तंत्रिका संबंधी स्थितियों के रूप में पहचाना गया.

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग प्रभावित

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि ये तंत्रिका संबंधी स्थितियां अब वैश्विक आबादी के 40 प्रतिशत से अधिक को प्रभावित करती हैं, फिर भी दुनिया में तीन में से एक से भी कम देशों के पास न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (तंत्रिका संबंधी विकारों) से निपटने के लिए कोई राष्ट्रीय नीति है.

चिंताजनक रूप से, इन बीमारियों के उच्च बोझ के बावजूद, निम्न-आय वाले देशों में उच्च-आय वाले देशों की तुलना में 80 गुना से भी कम न्यूरोलॉजिस्ट हैं. कई निम्न और मध्यम-आय वाले देशों में राष्ट्रीय योजनाओं, बजट और वर्कफोर्स का भी अभाव है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य संवर्धन, रोग निवारण एवं नियंत्रण विभाग के सहायक महानिदेशक डॉ. जेरेमी फरार ने कहा, "दुनिया में हर तीन में से एक से ज्यादा लोग अपने मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली बीमारियों से जूझ रहे हैं, इसलिए हमें उनकी जरूरतों के अनुसार स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."

Advertisement

फरार ने कहा, "इनमें से कई तंत्रिका संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है या उनका प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है, फिर भी ज्यादातर लोगों की पहुंच इन तक नहीं है. खासकर ग्रामीण और अल्प-सेवा वाले क्षेत्रों में (जहां इंटरनेट या प्राइमरी हेल्थ केयर जैसी बुनियादी सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं), जहां इसे सामाजिक कलंक के तौर पर देखा जाता है या उनका बहिष्कार किया जाता है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना होगा कि हम मरीजों और उनके परिवारों को प्राथमिकता दें और मानसिक सेहत को प्राथमिकता दी जाए और उसमें समुचित निवेश किया जाए."

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति

102 देशों के आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट से पता चला है कि 63 देशों में तंत्रिका संबंधी विकारों से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति है, लेकिन केवल 34 देशों ने ही इनके समाधान के लिए समर्पित धन उपलब्ध होने की सूचना दी है.

Advertisement

मजबूत नीतिगत ढांचों के बिना, स्वास्थ्य प्रणालियां खंडित, संसाधनों से वंचित और मरीजों और परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त रहती हैं.

इसके अलावा, आवश्यक सेवाएं भी अधिकांश लोगों की पहुंच से बाहर पाई गईं, केवल 49 देशों ने अपने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज लाभ पैकेजों में तंत्रिका संबंधी विकारों को शामिल किया.

Advertisement

स्ट्रोक यूनिट, बाल चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान, पुनर्वास और पैलिएटिव केयर जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं अक्सर शहरी क्षेत्रों में ही सीमित या केंद्रित रहती हैं, जिससे ग्रामीण और वंचित आबादी जीवनरक्षक और जीवन-निर्वाह देखभाल से वंचित रह जाती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकारों से आग्रह किया है कि वे साहसिक नेतृत्व और निरंतर निवेश के माध्यम से तंत्रिका संबंधी विकारों को नीतिगत प्राथमिकता बनाएं; सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ कर न्यूरोलॉजिकल केयर तक पहुंच का विस्तार करें.

Advertisement

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?


 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM उम्मीदवार ने Tejashwi Yadav को मंच से दी धमकी | Owaisi | RJD
Topics mentioned in this article