स्टार फुटबॉलर नेमार को लोन पर लेने के बार्सिलोना के प्रस्ताव को PSG ने किया खारिज

स्टार फुटबॉलर नेमार को लोन पर लेने के बार्सिलोना के प्रस्ताव को PSG ने किया खारिज

पांच साल के करार पर दो साल पहले पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में शामिल हुए थे नेमार

खास बातें

  • नेमार को लोन पर लेने के साथ ही एक सीजन बाद खरीदना चाहता था बार्सिलोना
  • इससे पहले फिलिप कोटिन्हो को क्लब में शामिल कर चुका है बार्सिलोना
  • नेमार की वापसी को लेकर बार्सिलोना मैनेजमैंट ने सोमवार को बैठक की थी
बार्सिलोना:

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना (FC Barcelona) के ब्राजील (Brazil football team) के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी नेमार (Neymar) को लोन पर लेने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नेमार दो साल पहले फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) में शामिल हुए थे. उन्होंने PSG के साथ पांच साल का करार किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा था कि यदि PSG बार्सिलोना का प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है, तो वह एक सीजन के बाद नेमार को खरीदने का प्रस्ताव भी रखेगा. इसका मतलब यह होता कि स्पेनिश चैम्पियन किसी अन्य खिलाड़ी को PSG नहीं भेजेगी. लेकिन PSG के इंकार ने बार्सिलोना की योजना को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया है.

अर्जेंटीना के फुटबॉलर ने शाहरुख खान के गाने 'बाजीगर ओ बाजीगर' पर किया डांस, देखें VIDEO 

बार्सिलोना (FC Barcelona) ने ब्राजील (Brazil football team) के ही फिलिप कोटिन्हो (Philippe Coutinho) को इस सीजन के लिए लोन पर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख (FC Bayern Munich) में भेजा था, जिसके बाद स्पेनिश क्लब ने नेमार (Neymar) को भी वापस टीम में लाने की कोशिश तेज कर दी थी. नेमार को लोन पर लाने के साथ-साथ वह उसे खरीदने का भी प्रयास कर रही थी, लेकिन PSG ने बार्सिलोना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.


लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामांकित

इस प्रस्ताव को लेकर बार्सिलोना (FC Barcelona) के मुख्यालय में सोमवार को क्लब के मैनेजमेंट की बैठक भी हुई थी, जिसमें क्लब के अध्यक्ष जोसेप बाटरेमेयू, निदेशक एरिक आबिदाल और ब्राजील में क्लब के रिकरूटर आंद्रे करी शामिल थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)