फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की नई तारीखों का ऐलान, इस समय होगा आयोजन

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप (FIFA U-17 Women's World Cup)  का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाएगा

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की नई तारीखों का ऐलान, इस समय होगा आयोजन

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की नई तारीखों का ऐलान

खास बातें

  • फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की नई तारीखों का ऐलान
  • अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाएगा.
  • कोरोनावायरस के कारण बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया यह फैसला

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस साल स्थगित किए गए फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप (FIFA U-17 Women's World Cup)  का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाएगा. बता दें कि पहले यह टूर्नामेंट इसी साल 2 से 21 नवंबर के बीच भारत के 5 शहरों में होना था लेकिन कोरोना (COVID-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने  इस बात की पुष्टि की है. फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्डकप के मैच भारत के 5 शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाने वाले हैं. समिति ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि, " हम  एक अद्भुत टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे भारत में महिलाओं के फुटबॉल को बढ़ावा देने का एक सही मंच बनेगा. सभी मेजबान शहरों ने अभी तक बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता दिखाया है. हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा.

अंडर-17 महिला वर्ल्डकप में 16 टीमें खेलने वाली है. भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार होना है. ऐसे में फुटबॉल के फैन्स के लिए अपने देश में इस बड़े टूर्नामेंट को देखना यकीनन खुशी की बात होगी. कोरोना के चपेट में अबतक टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic), विंबलडन (Wimbledon) जैसे बड़े टूर्नामेंटों आ गए हैं. इसके अलावा क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल (IPL 2020) जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 70,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73  प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.   


VIDEO: भारत में पहली बार खेला जाएगा फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)