योग करने से पहले कॉफी पीनी चाहिए या नहीं? जानें क्या पीना है ज्यादा बेहतर

बता दें कि कई लोग सुबह योग करने से पहले कॉफी, चाय या फिर ग्रीन टी का सेवन करते हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि इनको पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है. वहीं कुछ लोगों को लगता है योगा से पहले कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
योग करने से पहले क्या पीना है ज्यादा बेहतर.

योग को लेकर एक कहावत काफी फेमस है, 'योग करो और निरोग रहो'. बता दें कि योग न सिर्फ शरीर की बाहरी काया को बेहतर बनाने में मदद करता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. कई बीमारियों से बचाव में भी योग मदद कर सकता है. यही वजह है कि योग सिर्फ एक शब्द नही हैं बल्कि एक लाइफस्टाइल है. लेकिन इसके लाभ तभी उठाएं जा सकते हैं जब आप इसको सही तरीके और नियमों के साथ करें. बता दें कि कई लोग सुबह योग करने से पहले कॉफी, चाय या फिर ग्रीन टी का सेवन करते हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि इनको पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है. वहीं कुछ लोगों को लगता है योगा से पहले कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर योग करने से पहले ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी का सेवन करना आपकी सेहत के लिए स्वास्थ्यवर्धक है या नहीं.

शास्त्र के अनुसार योग करने से पहले क्या पीना चाहिए ? (Drink Before Doing Yoga According to Scriptures?)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शास्त्रों में भी कहा गया है कि सबसे पहले उठकर पानी पीना चाहिए और फिर उसके बाद नित्यक्रिया संपन्न करने के बाद योग करना चाहिए. योग से पहले किसी भी तरह की चाय या कॉफी का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन आज के समय में  कई लोग ऐसे हैं जिनकी सुबह बिना कॉफी या चाय के नहीं होती है. तो ऐसे लोगों को योग से पहले अपनी नींद खोलने के लिए किस चीज का सेवन करना बेहतर होगा आइए जानते हैं. 

ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी योग करने से पहलें क्या पिएं (Green Tea Or Black Coffee What You Drink Before Yoga)

ग्रीन टी ( Green Tea)

सुबह के समय उठकर ग्रीन टी का सेवन फायदेमंद माना जा सकता है. क्योंकि यह कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं वो योग से पहले इसका सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

ब्लैक कॉफी (Black Coffee)

वहीं ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. ऐसे में यह नींद खोलने के लिए तो बेहतर है लेकिन योग से पहले इसका सेवन किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं हो सकता है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Topics mentioned in this article