वजन कम करने के लिए नाश्ते में बनाएं टेस्टी ओट्स थेपला, यहां देखें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Weight loss Food: अगर आप भी वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं और हेल्दी नाश्ते को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हेल्दी टेस्टी रेसिपी. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Weight Loss Breakfast: वजन कम करने के लिए नाश्ते में खाएं हेल्दी थेपले.

Weight loss Food: वजन कम करने के लिए लोग नाश्ते में स्प्राउट्स, फ्रूट्स और स्मूदी जैसी चीजों का सेवन करते हैं. सुबह का नाश्ता आपके पूरे दिन का सबसे महत्वपूर्ण मील होता है. आपका नाश्ता जितना अच्छा होगा आपको पूरे दिन के लिए उतनी ही एनर्जी मिलेगी. इसलिए कहते हैं कि नाश्ता किंग स्टाइल होना चाहिए. अगर आप भी वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं और हेल्दी नाश्ते को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हेल्दी टेस्टी रेसिपी. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं. ओट्स वेट लॉस में मदद करता है, तो आज हम आपको बताएंगे ओट्स थेपला की आसान सी रेसिपी जो आपकी यकीनन पसंद आएगी. 

Papaya Halwa Recipe: यूं बनाएं पपीते का हलवा, भूल जाएंगे किसी और हलवे का स्वाद, टेस्ट ही नहीं इसकी बनावट भी है शानदार

ओट्स थेपला बनाने के लिए सामग्री ( Oats Thepla Ingredients)

  • प्लेन ओट्स - 1 कप 
  • बेसन - आधा कप
  • गाजर - 1 बारीक कटा हुआ
  • पत्ता गोभी - बारीक कटी हुई
  • प्याज - 1 बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च - आधा कटा हुआ
  • धनिया- 1 चम्मच 
  • हरी मिर्च - 1-2
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट - आधा चम्मच 

दुबला पतला है बच्चा कुछ खाता नहीं, तो आज ही बनाएं ये हेल्दी रेसिपी, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन

Advertisement

ओट्स थेपला बनाने की रेसिपी ( Oats Thepla Recipe)

  1. ओट्स थेपला बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें. 
  2. अब एक बर्तन में पिसा हुआ ओट्स, बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  3. इसके बाद इसमें सारी सब्जियां और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. 
  4. फिर इसमें एक चम्मच तेल, नमक और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें और इसका आटा गूंथ लें.
  5. अब आटे की छोटी लोइयां लें और उनको पतला बेल लें. 
  6. तवे को गर्म करें और उसमें थेपले डालकर दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें.
  7. आपके टेस्टी और हेल्दी ओट्स थेपले बनकर तैयार हैं. 
  8. आप इसे चटनी के साथ गरमा-गरम खाएं.
     

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?
Topics mentioned in this article