रात में बनाएं और सुबह उठकर नाश्ते मे खाएं ये चीज, अंदर हो जाएगा बाहर निकला थुलथुला पेट

Breakfast for Weight Loss: अगर आप भी खुद को हेल्दी और फिट रखना चाहते हैं तो ये नाश्ता आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह नाश्ता अंडे और मीट से ज्यादा प्रोटीन दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेट लॉस के लिए सुबह नाश्ते में खाने के लिए परफेक्ट है ये चीज.

Breakfast for Weight Loss: सुबह का नाश्ता करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन सुबह की भागदौड़ में कई बार लोग नाश्ते को स्किप कर देते हैं जो सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. सुबह का नाश्ता एक लंबी फास्टिंग के बाद किया जाता है और यह आपके शरीर को पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखने में भी मदद करता है. ऐसे में अगर आप भी वर्किंग है और काम के चक्कर में सुबह का नाश्ता नहीं कर पाते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा देसी नाश्ता बताएंगे जिसे आप रात में ही बनाकर रख सकते हैं. 

अगर आप भी खुद को हेल्दी और फिट रखना चाहते हैं तो ये नाश्ता आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह नाश्ता अंडे और मीट से ज्यादा प्रोटीन दे सकता है. आप नाश्ते में स्प्राउट्स का सेवन कर सकते हैं. यह प्रोटीन से भरपूर है जो वजन कम करने में आपकी मदद करने के साथ ही पूरे दिन आपके शरीर को एनर्जी भी देगा.

प्रोटीन से भरपूर देसी नाश्ता

Photo Credit: Getty

आपको इस नाश्ते के लिए रात को सोने से पहले पानी में मूंग दाल, काले चने, हरे चने, मूंगफली, किशमिश, सोयाबीन और मोठ को डालकर रख देना है. सुबह होने तक ये सभी अच्छे से फूल जाएंगे. सुबह आप इन स्प्राउट्स को अपनी पसंद के हिसाब से बनाकर खा सकते हैं. आप इसमें प्याज, हरी मिर्च, नमक और नींबू को मिलाकर खाएं. ये खाने में स्वादिष्ट और दिनभर के लिए जरूरी प्रोटीन देने में मदद कर सकता है.

Advertisement

वजन कम करना

बता दें कि स्प्राउट्स का नाश्ता तेजी से वजन कम करने में मदद करता है. यह बॉडी में फैट को जमा होने से रोकने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी भूख को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: केवल कानून क्यों नहीं हैं पर्याप्त? | NDTV India