सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले पी लीजिए इन बीजों का पानी, जड़ से खत्म होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड

Methi-Dhaniya Seeds For Uric Acid: यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए जरूरी है कि हम अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें. हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, जिनमें प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होती है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
How to Reduce High Uric Acid: ये बीज कंट्रोल करेंगे यूरिक एसिड.

Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड की समस्या से आज के समय में कई लोग जूझ रहे हैं. यूरिक एसिड हर किसी की बॉडी में पाया जाता है लेकिन जब ये बढ़ जाता है तो परेशानी बढ़ने लग जाती है. शरीर में यूरिक एसिड के लेवल के बढ़ने से ज्वाइंट्स पेन बढ़ जाता है. यहां तक कि उठने, बैठने और चलने में भी परेशानी होने लग जाती है. इसके अलावा जब शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बढ़ जाता है तो यह किडनी पर भी असर डाल सकता है. इस समस्या को गाउट भी कहा जाता है. यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए जरूरी है कि हम अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही इसको कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर भी दवाइयां देते हैं. शरीर में मौजूद प्यूरिन की मात्रा बढ़ने पर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है, ऐसे में जरूरी है कि हम अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें. कई ऐसी चीजे हैं जिनका सेवन करने से हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है. बता दें कि कुछ बीज हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

यूरिक एसिड में धनिया और मेथी बीज के फायदे ( Dhaniya Seeda and Methi Seeds Benefits in Uric Acid)

धनिया के बीजों की बात करें तो इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा टिश्यू को पहुंचने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं. ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करके, धनिया के बीज हाई यूरिक एसिड से संबंधित लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं.

वहीं बात करें मेथी बीजों की तो मेथी की बाज शरीर में यूरिक एसिड मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. वहीं इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेट्री गुण हाई यूरिक एसिड को कम करने और इसके लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देगा ये नुस्खा, रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें

Advertisement

अब जब इन बीजों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जान गए हैं तो चलिए अब जानते हैं कि इनका सेवन कैसे करना है कि ये यूरिक एसिड लेवल को कम करने में मदद कर सकें.

Advertisement

 
यूरिक एसिड में मेथी और धनिया के बीजों को कैसे यूज करें - How To Use Methi-Dhaniya In Uric Acid

आपको 1 चम्मच मेथी और 1 चम्मच धनिया के दानों को एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगो कर रख दें. सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पी लें. इस पानी का सेवन कुछ हफ्तों तक करें, ऐसा करने से यूरिक एसिड कों कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Paris Olympics में जा रहे Athletes से PM Modi की बातचीत, दिया जीत का मंत्र