उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई और चार लोगों की जान ले ली. बाढ़ में नौ सेना जवान सहित कई लोग लापता हैं और 130 से अधिक व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस के 300 कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और राहत कार्य जारी है.