आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में २४ वर्षीय कॉलेज लेक्चरर श्रीविद्या ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. श्रीविद्या ने भाई से सुसाइड नोट में माता-पिता का ध्यान रखने के लिए कहा और रक्षाबंधन पर घर न आने की बात कही. शादी के छह महीने बाद से श्रीविद्या को पति नशे में मारता था और कई और तरीके से शारीरिक प्रताड़ना देता था.