बिना गिनती के रोजाना खाते हैं अंडे, तो जान लें एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए

Ek Din Mein Kitne Ande Khaye: अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. एक दिन में अगर आप इतने अंडे खाते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Eggs Benefits: अंडा खाने के फायदे.

Ek Din Mein Kitne Ande Khaye: अंडे को सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में पसंद किया जाता है. अंडे से कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती हैं. अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो आपके लिए अंडे का सेवन प्रोटीन प्राप्ति के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक दिन में कितने अंडे खाना चाहिए. जी हां अंडे का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए खासतौर पर गर्मी के मौसम में क्योंकि, अंडे की तासीर गर्म होती है, जो गर्मी के मौसम में शरीर में गर्मी पैदा कर सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं एक दिन में कितने अंडे खाना चाहिए और क्या हैं अंडे खाने के फायदे.

एक दिन में कितने अंडे खाएं- (Ek Din Mein Kitne Ande Khaye)

एक हेल्दी व्यक्ति एक दिन में 1-2 अंडे खा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में खासतौर पर अंडे की मात्रा पे ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. वरना सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- दोगुना तेजी से बढ़ने लगेगा Vitamin B12, शहद के साथ खाएं ये काले बीज फिर देखें कमाल

Advertisement

1. आंखों के लिए-

अंडे में ल्यूटिन और ज़ीएक्सैंथिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार हैं.

2. मेंटल हेल्थ के लिए-

अंडे में कोलीन नामक एक पोषक तत्व होता है, जो मस्तिष्क के विकास और याददाश्त को बढ़ाने में मददगार है.

3. हार्ट के लिए-

अंडे में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने और हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार हैं.

Advertisement

4. मोटापा के लिए-

अंडे में कम कैलोरी और अधिक प्रोटीन होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखने और वजन को कंट्रोल करने में मददगार है.

Advertisement

5. बालों के लिए-

अंडे में बायोटिन और प्रोटीन होते हैं, जो बालों को हेल्दी रखने में मददगार हैं. आप अंडे को तेल में मिक्स करके भी बालों में लगा सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
"हमारे देश में संविधान ही सर्वोच्च है..." NDTV इंडिया संवाद कार्यक्रम में बोले संतोष कुमार