Tea-Coffee Addiction: चाह कर भी नहीं छूट रही चाय या कॉफी की आदत, इन तरीकों से पाएं इस लत से छुटकारा | चाय की लत को कैसे छोड़े?

Chai ki aadat kaise chhode:  चाय, कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो वैसे तो हमारी मूड को अच्छा करते हैं लेकिन ज्यादा पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है. तो अगर आपको भी चाय या कॉफी पीने की आदत लग गई है और आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इस लेख के जरिए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं. इस तरह छोड़ें चाय (Tips to get rid of tea addiction)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 इस तरह छोड़ें चाय (Tips to get rid of tea addiction)

Tips to get rid of tea addiction: सुबह उठते ही सबसे पहले चाय या कॉफी पीना बहुत से लोगों की आदतों में शुमार होता है. इनके बिना तो चाय और कॉफी लवर्स (chai ki aadat) की सुबह ही नहीं होती.  वैसे तो चाय या कॉफी के दीवाने हमेशा ही उन्हें पीना पसंद करते हैं लेकिन सर्दी के दिनों में इनका सेवन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन वो कहते हैं ना कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा सेहत के लिए नुकसानदायक (side effects) हो सकती है.

Chai ki aadat kaise chhode :  ठीक वैसे ही कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो वैसे तो हमारी मूड को अच्छा करते हैं लेकिन ज्यादा पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है. तो अगर आपको भी चाय या कॉफी पीने की आदत लग गई है और आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इस लेख के जरिए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं. इस तरह छोड़ें चाय (Tips to get rid of tea addiction)

चाय को छोड़ने का सबसे आसान तरीका क्या है?

1. कोई रिप्लेसमेंट ढूढें 

चाय या कॉफी की आदत से छुटकारा पाने के लिए आप कोई दूसरा रिप्लेसमेंट ढूंढे. आप चाय कॉफी की जगह हर्बल टी , इलायची वाला दूध जैसी चीजों का सेवन शुरू कर सकते है. ये रिप्लेसमेंट्स आपको हेल्दी भी रखेंगे और आपकी आदत को छुड़ाने में भी मदद करेंगे.

2. अच्छी नींद लें

चाय कॉफी की लत छुड़ाना चाहते हैं तो अच्छी नींद लें.  अच्छी  नींद लेने से आपके अंदर दिनभर एनर्जी रहेगी और आपको चाय या कॉफी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health | Watch video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना