वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सबसे सस्ता और तगड़ा खाना

Protein Deficiency: अक्सर वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन के सोर्स कम होते हैं. अगर आप वेजिटेरियन हैं और प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए हेल्दी ऑप्शन तलाश रहे हैं तो इन फूड्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Protein Deficiency: प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए क्या खाएं.

Protein Rich Foods: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. प्रोटीन (Protein) एक ज़रूरी पोषक तत्व है जो अमीनो एसिड से बने अणु होते हैं और शरीर की कोशिकाओं के निर्माण, मरम्मत और सही कामकाज के लिए ज़रूरी होते हैं. यह मांसपेशियों, हड्डियों, स्किन, बालों के लिए फायदेमंद है. लेकिन जब भी प्रोटीन की बात आती है पहला ख्याल नॉनवेज का आता है. क्योंकि मांस, मछली में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन उनका क्या जो वेजिटेरियन हैं. वेजिटेरियन प्रोटीन की कमी को कैसे दूर करें. क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा बता रही हैं कि प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए. 

वेजिटेरियन प्रोटीन की कमी के कैसे दूर करें- (Vegetarian Protein Ki Kami Ko Kaise Dur Kare) 

न्यूट्रिशनिस्ट दीप्ति खटूजा बता रही हैं कि हमें 50 से 70 ग्राम प्रोटीन का इनटेक जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप ब्रेकफास्ट लंच और डिनर में इन चीजों को खा सकते हैं.

1. दही-

दही को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तक में शामिल कर सकते हैं. रोजाना 100 से 150 ग्राम दही का सेवन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पथरी से लेकर मोटापा तक में फायदेमंद है इस पौधे की जड़ का काढ़ा 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament E-Cigarette Row: कैमरे पर धूम्रपान करते दिखे TMC सांसद Kirti Azad | BREAKING NEWS