मिठाई खाने के लिए कोई भी समय बुरा नहीं होता है. जो लोग मीठा पसंद करते हैं वो किसी भी समय इसको खाने के लिए तैयार रहते हैं. मिठाई न केवल आपके खाने को पूरा होने का एहसास दिलाती है बल्कि आपके दिल को भी एक अलग सुकून देती है. इसके अलावा त्योहारों और किसी भी खुशी के मौके पर लोग पारंपरिक मिठाई को प्रसाद के रूप में भी खाते हैं. खैर इसकी झलक हमें परिणीति चोपड़ा के लेटेस्ट पोस्ट में मिली. बता दें कि परिणिती चोपड़ा बीते कुछ समय से पंजाब में थीं और वो वहां पर इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला की शूटिंग पूरी की है. वहां के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए परिणीति ने इंस्टाग्राम कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वो अपनी टीम मेंबर्स के साथ नजर आई. इसके साथ ही एक्ट्रेस गुरूद्वारे भी गई और वहां पर उन्होंने कड़ा प्रसाद खाया. लेकिन उनके मीठा खाने की जर्नी यही नहीं खत्म हुई इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथ में लड्डू और मिश्री देखी जा सकती है. उनके हाथों में ये मिठाइयां देखकर आपका भी मन अगर मीठा खाने का हो गया है तो आप भी एक स्वीट लवर हैं.
इस पोस्ट के कैप्शन में परिणिती ने लिखा,"सर्वश्रेष्ठ इंसान, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक. इम्तियाज सर- मुझे अपना अमरजोत बनाने के लिए शुक्रिया.. मुझे सरेंडर करने देने के लिए शुक्रिया. @imtiazaiofficial।”
इसके आगे उन्होंने कहा, "दिलजीत - आई लव यू मेरे सबसे अच्छे दोस्त! दिलजीत, आई लव यू माय मोस्ट फेवरेट फ्रेंड। अब मैं किसके साथ गाऊंगी? थैंक्यू मेरा चमकिला क्रू. आप सबसे अच्छे थे. यह फिल्म मेरे लिए एक मेडिटेशन की तरह थी.
अगर परिणीति की ये तस्वीरें देखकर आपका भी मन कुछ मीठा खाने का हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी स्वीट डिश की रेसिपी जो आपकी इस क्रेविंग को खत्म करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
यहां देखें रेसिपीज:
मेहमानों के लिए बनाएं कुछ खास, ये है पूरन पोली बनाने की सबसे आसान रेसिपी
मेहमानों को खिलाना है मीठे में कुछ खास, तो घर पर 10 मिनट में बनाएं 'इंस्टेंट रसमलाई'- Recipe Inside
Gud Ka Halwa: घर पर कैसे बनाएं टेस्टी और विंटर स्पेशल पंजाबी स्टाइल गुड़ का हलवा- Recipe Inside