Parineeti Chopra ने पंजाब में लिया Sweet Treat का स्वाद, देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

परिणीति चोपड़ा ने पंजाब में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान लजीज मिठाइयों का उठाया लुत्फ. देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाब जाकर परिणीति ने जमकर किए मजे.

मिठाई खाने के लिए कोई भी समय बुरा नहीं होता है. जो लोग मीठा पसंद करते हैं वो किसी भी समय इसको खाने के लिए तैयार रहते हैं. मिठाई न केवल आपके खाने को पूरा होने का एहसास दिलाती है बल्कि आपके दिल को भी एक अलग सुकून देती है. इसके अलावा त्योहारों और किसी भी खुशी के मौके पर लोग पारंपरिक मिठाई को प्रसाद के रूप में भी खाते हैं. खैर इसकी झलक हमें परिणीति चोपड़ा के लेटेस्ट पोस्ट में मिली. बता दें कि परिणिती चोपड़ा बीते कुछ समय से पंजाब में थीं और वो वहां पर इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला की शूटिंग पूरी की है. वहां के अपने एक्सपीरियंस को  शेयर करते हुए परिणीति ने इंस्टाग्राम कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वो अपनी टीम मेंबर्स के साथ नजर आई. इसके साथ ही एक्ट्रेस गुरूद्वारे भी गई और वहां पर उन्होंने कड़ा प्रसाद खाया. लेकिन उनके मीठा खाने की जर्नी यही नहीं खत्म हुई इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथ में लड्डू और मिश्री देखी जा सकती है. उनके हाथों में ये मिठाइयां देखकर आपका भी मन अगर मीठा खाने का हो गया है तो आप भी एक स्वीट लवर हैं. 

इस पोस्ट के कैप्शन में परिणिती ने लिखा,"सर्वश्रेष्ठ इंसान, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक. इम्तियाज सर- मुझे अपना अमरजोत बनाने के लिए शुक्रिया.. मुझे सरेंडर करने देने के लिए शुक्रिया. @imtiazaiofficial।”

इसके आगे उन्होंने कहा, "दिलजीत - आई लव यू मेरे सबसे अच्छे दोस्त! दिलजीत, आई लव यू माय मोस्ट फेवरेट फ्रेंड। अब मैं किसके साथ गाऊंगी? थैंक्यू मेरा चमकिला क्रू. आप सबसे अच्छे थे. यह फिल्म मेरे लिए एक मेडिटेशन की तरह थी.

Advertisement
Advertisement

अगर परिणीति की ये तस्वीरें देखकर आपका भी मन कुछ मीठा खाने का हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी स्वीट डिश की रेसिपी जो आपकी इस क्रेविंग को खत्म करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

Advertisement

यहां देखें रेसिपीज:

मेहमानों के लिए बनाएं कुछ खास, ये है पूरन पोली बनाने की सबसे आसान रेसिपी

मेहमानों को खिलाना है मीठे में कुछ खास, तो घर पर 10 मिनट में बनाएं 'इंस्टेंट रसमलाई'- Recipe Inside

Advertisement

Gud Ka Halwa: घर पर कैसे बनाएं टेस्टी और विंटर स्पेशल पंजाबी स्टाइल गुड़ का हलवा- Recipe Inside

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश