क्या आप भी खाने में लेते हैं कम नमक, तो जान लें बिना नमक का खाना खाने से क्या होता है?

Salt Intake: कई हेल्थ एक्सपर्ट नमक को कम खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि नमक में सोडियम पाया जाता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salt Intake: क्या आप जानते हैं बिना नमक का खाना खाने से क्या होता है?

Salt Intake: नमक किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. लेकिन नमक की मात्रा जरा सी ज्यादा, कम हो जाए तो आपके खाने का स्वाद बिगड़ सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप नमक कम खाते हैं, तो आपके शरीर में क्या होता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट नमक को कम खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि नमक में सोडियम पाया जाता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. अगर आप हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज हैं, तो नमक का सीमित मात्रा में ही सेवन करें. तो चलिए जानते हैं नमक कम खाने से होने वाले लाभ.

नमक कम खाने के फायदे- (Namak Kam Khane Ke Fayde)

1. ब्लड प्रेशर-

ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपने खाने में नमक की मात्रा को कम रखनी चाहिए. अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो कोशिश करें कि नमक कम खाएं.

ये भी पढ़ें- 15 मिनट से भी कम समय में ऐसे बनाएं झटपट गाजर का हलवा, नोट करें रेसिपी

Advertisement

2. हड्डियों-

अगर डाइट में नमक की मात्रा ज़्यादा लेते हैं, तो इससे पेशाब से ज़्याद कैल्शियम निकलता है. जिससे ओस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. यानि नमक का ज्यादा सेवन हड्डियों को कमजोर बना सकता है. 

Advertisement

3. दिमाग-

नमक की ज़्यादा मात्रा दिमाग के फंक्शन को भी प्रभावित करती है. मस्तिष्क में रक्त ले जाने वाली धमनियां अवरुद्ध या संकुचित हो जाती हैं, जिससे मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति में कमी आती है. इसलिए दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए नमक की मात्रा को खाने में कम करें.

Advertisement

4. दिल-

नमक का कम सेवन हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है. अगर आप हार्ट के मरीज हैं तो नमक का कम सेवन करें.

Advertisement

Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 1000 दिन पूरे हो गए क्या कुछ बदला | NDTV India