Mira Kapoor को बेहद पसंद है देसी खाना, संडे को अपने फेवरेट Food का लुफ्त उठाती आईं नजर

Mira Kapoor ने अपने वीकेंड पर टेस्टी देसी मील का लुफ्त उठाया. उन्होंने अपने देसी प्लेटर की एक तस्वीर भी शेयर की है. क्या आप जानते हैं कि उनकी इस प्लेट में क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मीरा कपूर को बेहद पसंद है देसी खाना.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
  • उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर खाने की तस्वीरें शेयर होती हैं.
  • उनको देसी खाना बेहद पसंद है और ये रहा इस बात का सबूत.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

"भारतीय संस्कृति में अपने हाथों से खाना खाने का एक कारण है. आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार अपनी उंगुलियों का उपयोग करके हाथों से खाना खाने का एक गहरा मतलब होता है. यह खाने को ध्यान से खाने का बढ़ावा देता है. मीरा कपूर भी इस बात को मानती हैं और हाथों से खाना खाती हैं. उन्होंने अपने वीकेंड पर टेस्टी देसी मील का लुफ्त उठाया. उन्होंने अपने देसी प्लेटर की एक तस्वीर भी शेयर की है. क्या आप जानते हैं कि उनकी इस प्लेट में क्या है? इसमे हैं सभी का पसंदीदा राजमा चावल! खासतौर पर राजमा और चावल के साथ आलू की सूखी सब्जी को देखकर मुंह में पानी आ गया. इसके साथ ही प्लेट पर एक प्याज का टुकड़ा भी रखा हुआ है. उन्होंमे इस फोटो के कैप्शन में लिखा "रविवार केवल हाथ से राजमा चावल खाने के लिए है."

मीरा कपूर की ट्रेवल डायरीज़ इस बार शामिल हुई यह देसी साइड डिश

यहां देखें पोस्ट:

मीरा कपूर को घर का देसी खाना बेहद पसंद है इस बात का पता आप उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखकर लगा सकते हैं. एक बार उन्होंने अपने टेस्टी ब्रेकफास्ट की एक झलक शेयर की थी लेकिन एक ट्विस्ट  के साथ. मीरा की इंस्टाग्राम स्टोरीज में सिर्फ एक खाली प्लेट दिखाई गई, जिसका मतलब था कि वह खाना पहले ही खा चुकी थी. उन्होंने अपने फैंस को सोचने के लिए छोड़ दिया कि उनकी थाली में क्या है. इसके बाद उन्होंने खुद बताया कि इसमें सेंवई उपमा था जो मैंने पूरा खा लिया है. पूरी स्टोरी जानने के लिए  

सूरज की रोशनी में मीरा कपूर ने फ्रूट प्लैटर का लिया मजा-देखें तस्वीर

ये कोई पहली बार नही हैं जब मीरा ने अपने खाने की तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया है. इसके पहले भी मीरा कई बार अपने खाने की तस्वीरों को फैंस के साथ करती हैं जिसे देखकर हर कोई ड्रूल हो जाता है. एक बार उन्होंने गोवा से खाने की थाली की एक तस्वीर शेयर की थी. यह एक कोकंणी थाली थी जिसमें पूरियां, बेसन के पकौड़े, हरी चटनी और अचार के अलावा बहुत कुछ था जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ ही जाएगा.

यहां देखें पोस्ट:

Featured Video Of The Day
Mumbai Hostage News: मुंबई में सिरफिरे ने बच्चों को बंधक बनाकर मचाई सनसनी, Commandos ने दबोचा
Topics mentioned in this article