मलाउका अरोड़ा के गैस्ट्रोनॉमिक कारनामों ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया है. हमें यह बात मानने में कोई शर्म नहीं है कि वो बी-टाउन में हमारी पसंदीदा फूडी हैं. क्यों? खैर, उसकी खाने-पीने की चीजें टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने नाश्ते का एक स्नैप शेयर किया जिसने हमारी इस बात को सही साबित कर दिया है. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी "ब्रेकी" की एक फोटो डाली, और यह वास्तव में "चैंपियंस" के लिए है. इस लिस्ट में क्या है? हम उबले अंडे देख सकते थे जिनके ऊपर कुटी हुई काली मिर्च लगी हुई थी और बगल में भूने हुए कटे हुए आलू जिनमें काली सरसों का तड़का लगा हुआ था. साइड में एक बाउल रखा हुआ था जिसमें शायद चुकंदर की स्लाइस कटी हुई रखी थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "चैंपियंस के लिए ब्रेकी...".
ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को पसंद है घर का बना खाना, देखिए दिल्ली आकर उन्होंने क्या खाया
यहां देखें
मानो या न मानो, मलाइका अरोड़ा को अपने घर का बना खाना बहुत पसंद है - खासकर जब वो उनकी मां जॉयस अरोड़ा तैयार करती हों. मलाइका "घर का खाना" की तारीफ करने से कभी नहीं कतराती हैं. मलाइका को खाने के साथ ही खाना बनाना भी बहुत पसंद है. मलाइका अपनी रसोई में खुद खाना बनाकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. मलाइका का इंस्टाग्राम अकाउंट देख लीजिए, उनके कई सारे पोस्ट उनकी रोजमर्रा की लाइफ को दिखाते हैं, जिसे वो बाइट्स में शेयर करती रहती हैं. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने सर्दियों के मौसम में खाए जाने वाले टेस्टी फूड के मजे लिए. अगर आप उनको रेगुलर फॉलो करते हैं तो आप जानते होंगे कि उनकी कई स्टोरी और पोस्ट उनके फेवरेट फूड और फूड लव के बारे में बताती हैं. जिसे देखकर ना सिर्फ आपके मुंह में पानी आ जाता है बल्कि खाने की क्रेविंग भी बढ़ जाती है. बता दें कि इस बार भी मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें विंटर स्पेशल फूड की ट्रीट के वो मजे ले रही हैं. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)