झलक दिखला जा के सेट पर फराह खान ने मलाइका, गौहर और जावेद जाफरी के साथ मिलकर खाया टेस्टी खाना, देखिए उनके मेनू में क्या-क्या था 

Jhalak Dikhla Jaa: फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बने खाने की दावत के मजे ले रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, गौहर खान और जावेद जाफरी भी नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Farah Khan Food Dairy: फराह खान खाने की शौकीन हैं इस बात में कोई शक नही है. वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी फूड डायरी की झलक शेयर करती रहती हैं. खासतौर से वो जब अपने दोस्तों के साथ घर से बने खाने के मजे ले रही होंती है तो वो कोई मौका नहीं छोड़ती हमारे मुंह में पानी लाने का. बता दें कि हाल में ही फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बने खाने की दावत के मजे ले रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, गौहर खान और जावेद जाफरी भी नजर आ रहे हैं. 

वीडियो की शुरूआत होती है मलाइका अरोड़ा के साथ वो एक फोर्क से कुछ खाती हुई नजर आती हैं. फराह बोलती हैं आज खाने में आया है गट्टा आलू गौहर के लिए, जावेद जाफरी इन द हाउस हमारे पास है कीमा, चावल और दाल. फिर मलाइका पूछती हैं कि मेरे लिए क्या है. इस पर फराह जवाब देती हैं तेरे लिए तो सब कुछ है. इसके साथ ही उनकी इस टेस्टी टेबल में बैंगन भाजा भी दिख रहा है. इस खाने से भरी टेबल को देखकर हमारे मुंह में भी पानी आ गया है. 

यहां देखें वीडियो

कुछ दिन पहले भी फराह खान ने झलक दिखला जा के सेट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बिरयानी के सामने सभी को इग्नोर कर दिया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Typhoon Ragasa ने Hong Kong और China में मचाई तबाही, Taiwan और Phillipines में भारी नुकसान