बॉडी फैट को करना है कम तो रोज खाएं ये 4 ड्राई फ्रूट्स, 32 से 28 की हो जाएगी कमर

Dry Fruits For Weight Loss: अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं, तो इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dry Fruits For Weight Loss: वजन घटाने के लिए ड्राई फ्रट्स.

Dry Fruits For Weight Loss: मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. छोटे से लेकर बड़े तक बढ़े वजन से परेशान हैं. वजन को कम करने के लिए हर कोई हर वो संभव कोशिश करता है जो वो कर सकता है. लेकिन हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते वजन को कम करना इतना आसान नहीं. मोटापा कम करने के लिए समय और संयम की जरूरत होती है. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं, तो एक्सरसाइज, योगा के साथ-साथ डाइट का भी खास ख्याल रखें. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि वजन को कम करने के लिए क्या खाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे आप डाइट में शामिल कर आसानी से वजन को कम कर सकते हैं.

वजन को कम करने के लिए क्या खाएं- (Vajan Ko Kam Karne Ke Liye Kya Khaye)

1.  बादाम-

बादाम में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जो वजन को कम करने में मददगार है. इसमें प्रोटीन, मोनोसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. वजन को कम करने के लिए इसे डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है व्रत में सिंघाड़े का आटा खाने से क्या होता है?

Photo Credit: Pexels

2. मखाना-

मखाना एक लो फैट फूड आइटम है. इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम पाई जाती है, जो वजन को घटाने में मददगार है. मोटापा को कम करने के लिए आप मखाने को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

3. काजू-

काजू में मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करता है. रोजाना काजू के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. पिस्ता-

पिस्ता एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे स्वाद और सेहत खा खजाना कहा जाता है. ये फाइबर का अच्छा सोर्स है, जो भूख को लंबे समय तक कंट्रोल करने और अधिक खाने से बचाने में मददगार है. पिस्ता को डाइट में शामिल कर वजन को आसानी से कम कर सकते हैं.

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल