Curd In Winter: ठंड के मौसम में दही खाना चाहिए या नहीं, यहां जानें क्या कहता है आयुर्वेद और साइंस

Curd In Winter: दही भारतीय घरों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीजों में से एक है जिसे गर्मी में तो हर दिन खाया जाता है. लेकिन ठंड में दही खाना चाहिए या नहीं यहां जानें मेडिकल साइंस और आयुर्वेद की क्या है राय.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Curd In Winter: जानें सर्दियों में दही खाना चाहिए या नहीं, क्या कहता है.

सर्दियां आ चुकी है और इस मौसम की सबसे अच्छी बात है सभी स्वादिष्ट भोजन. ताजी ताजी सब्ज़ियां और गर्मागर्म व्यंजन सर्दी के मज़े को दुगना कर देते हैं. लेकिन इस मौसम में अपनी पसंद की कुछ चीजों को मजबूरन छोड़ना भी पड़ता है. उनमें से एक है दही. सर्दियां आने के साथ ही गर्मियों के पसंदीदा दही को छोड़ना मुश्किल होता है. आमतौर पर यह माना जाता है कि सर्दियों के दौरान दही से बचना चाहिए क्योंकि इससे सर्दी और गले में खराश हो सकती है, लेकिन क्या यह सच है? दही गुड बैक्टीरिया, विटामिन, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम से भरपूर होता है, फिर हमें वास्तव में इससे क्यों बचना चाहिए? यहां हम आपको बताते हैं कि सर्दी में आपको दही खाना चाहिए या नहीं. इसे लेकर क्या कहता है आयुर्वेद और साइंस. 

क्या कहता है आयुर्वेद?

आयुर्वेद ठंड में दही खाने से बचने की सलाह देता है क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है जो सर्दियों में कई बीमारियों को जन्म दें सकता है. अगर आपको पहले से ही सर्दी या जुकाम है तो दही से दूरी बना लेना ही उचित होगा. इसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. 

Spinach Recipes: बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए परफेक्ट हैं पालक से बनने वाली ये रेसिपीज

क्या कहता है मार्डन मेडिकल साइंस?

मेडिकल साइंस की मानें तो ठंड में दही खाना आपके स्वास्थ्य के लिए बड़ा लाभकारी होता है. दही में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. खासकर अगर आप दही लंच में खाएंगे तो यह बॉडी के लिए बेनिफिशियल होगा. यह आपके लिए एक इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करेगा.

Advertisement

सांस के मरीजों के लिए नुकसानदायक-

रात के समय में मेडिकल साइंस सांस के मरीजों को दही से दूर रहने की सलाह देती है, क्योंकि रात में दही खाने से मुंह में बलगम पैदा हो सकता है. ये  अस्थमा के पेशेंट्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए शाम के पांच बजे के बाद अस्थमा के मरीजों को दही खाने से बचना चाहिए. 

Advertisement

Delhi Style Chole Bhature: दिल्ली स्टाइल छोले भटूरे खाने के हैं शौकीन तो यहां देखें आसान रेसिपी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?