गर्मी के मौसम में खाएं ये साग कब्ज से दिलाएगा राहत, आज ही कर लें डाइट में शामिल

चौलाई एक ऐसा साग है जो गर्मियों और बरसात में उगता है.  इसके सेवन से कब्ज की समस्या में भी राहत मिल सकती है.चौलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, प्रोटीन और खनिज पाया जाता है. जो कई तरह के स्वास्थय लाभ देने में लाभदायी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कब्ज को दूर करने में बेहद लाभदायी होता है चौलाई का साग.

Cholai Saag Benefits: हरी सब्जियां हमेशा ही स्वास्थय के लिए फायदेमंद होती हैं, इस बात में कोई शक नही हैं. गर्मियों में कई ऐसी हरी सब्जियां हैं जो आपको फायदा पहुंचाती हैं उन्हीं मे से एक है चौलाई का साग. अमूमन तो साग की पैदावार सर्दियों के मौसम में होती है और तभी खाए जाते हैं, लेकिन चौलाई एक ऐसा साग है जो गर्मियों और बरसात में उगता है.  इसके सेवन से कब्ज की समस्या में भी राहत मिल सकती है. चौलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, प्रोटीन और खनिज पाया जाता है. जो बढ़ते वजन को कंट्रोल करने, कोलेस्ट्रॉल, बीपी और कब्ज की समस्या से भी राहत दिला सकता है. तो आइए जानते हैं इसके और क्या क्या फायदे हैं.

गर्मियों से राहत पाने के लिए इस बार बनाएं ये 5 तरीके के लेमोनेड, शेफ पंकज भदौरिया मे शेयर की रेसिपी

चौलाई साग के सेवन के फायदे

कब्ज 

चौलाई का साग पाचन को दुरूस्त रखने में मदद करता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जिससे कब्ज जैसी समस्या से राहत मिल सकती है. इसलिए इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है.

Advertisement

वजन कम करने में

अगर आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अपनी डाइट में चौलाई का साग शामिल कर सकते हैं. चौलाई के सेवन से शरीर में वो हार्मोन रिलीज होते हैं जो पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं. 

Advertisement

गर्मी में लू से बचाती हैं ये चीजें, यहां पढ़े लिस्ट और आज ही डाइट में कर लें शामिल

Advertisement

कोलेस्ट्रॉल कम करने में

इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

बालों के लिए 

चौलाई में पाया जाने वाला लाइसिन और अमीनो एसिड बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है. इसके सेवन से बालों के झड़ने की समस्या में राहत मिल सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article