Baba Ramdev Tips for Constipation: आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसकी वजह से अक्सर लोगों को कब्ज जैसी समस्या हो जाती है. अमूमन लोगों को गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं. लंबे समय तक जब इस तरह की परेशानी होती है तो ये छोटी सी समस्या कई बड़ी समस्याओं का कारण बन जाता है. इसलिए कब्ज जैसी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वैसे तो कब्ज से राहत पाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां मिलती हैं लेकिन ये कब्ज का परमानेंट इलाज नहीं है. बता दें कि कब्ज से राहत दिलाने में घरेलू नुस्खे भी आपकी मदद कर सकते हैं. बाबा रामदेव ने भी ऐसा ही एक नुस्खा शेयर किया है. जो कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद करेगा.
बाबा रामदेव वे बताया कब्ज का घरेलू इलाज ( Baba Ramdev Tips for Constipation)
बाबा रामदेव ने बताया कि किस तरह से गुलाब की पंखुडियां कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं. गुलाब की खूबसूरती और महक ही नहीं बल्कि इसके गुण भी बहुत गजब के हैं. यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह पेट, दिमाग और एसिडिटी के लिए एक बेहतरीन औषधि है.
गुलकंद बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- गुलाब की पंखुडियां
- मिश्री के दाने
- शहद
- काली मिर्च
- हरी इलायची
गुलकंद कैसे बनाएं
गुलकंद बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुडियों को तोड़कर एक ओखली में डालें, उसमें मिश्री के दाने डालकर अच्छी तरह से कूट लें. इसके बाद इसमें शहद और काली मिर्च डालकर अच्छा सा पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को एक कांच के जार में डालकर धूप में रख दें. इसके बाद इसमें इलायची डालकर सभी चीजों को मिक्स कर लें.
कैसे करना है सेवन
बाबा रामदेव ने बताया कि आप इस पूरे मिश्रण को ऐसे भी खा सकते हैं. वहीं जिन लोगों को कब्ज की समस्या है उनके लिए ये बेहद लाभदायी है. इसका रोजाना सेवन कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)